Home उत्तराखंड डीएम मंगेश का कमाल, टिहरी में सबसे कम 3 एक्टिव केस, 421...

डीएम मंगेश का कमाल, टिहरी में सबसे कम 3 एक्टिव केस, 421 मामलों के साथ था तीसरे नम्बर पर

एक वक्त था जब टिहरी जिला राज्य में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण में आगे बढ़ रहा था यहाँ तक कि कुल सक्रिय मामलों की संख्या में 421 मामलों के साथ वह दूसरे पायदान पर भी पहुँच गया था। लेकिन अब इसे जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की मेहनत कहैं या कुछ और पर इस वक्त राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे कम टिहरी जिले में हैं। जिले में कुल 421 संक्रमितों में से मात्र तीन सक्रिय केस हैं। जबकि, 416 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और दो की मौत हो चुकी है। संक्रमण की इस घटती हुई दर को देखते हुए अब टिहरी जिले का फार्मूला उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी लागू करने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़िये: शर्मनाक: देवभूमि में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी जुनैद और सुहैब पर मुकदमा दर्ज

26 मई को डीएम मंगेश घिल्डियाल ने रुद्रप्रयाग जिले से ट्रांसफर होकर टिहरी जिले की कमान संभाली थी। उसके अगले ही दिन वह सबसे पहले ऋषिकेश के मुनि की रेती में पहुंचे थे जहाँ उन्होंने होटल व्यवासियों से मुलाक़ात कर अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों क्वारंटाइन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए थे। फिर शासन ने हर छह गांव के ऊपर एक नोडल अधिकारी की तैनाती की। जिलेभर में 172 नोडल अधिकारी बनाए गए और संक्रमण को लेकर उनकी सीधी जवाबदेही तय की गई। 172 अधिकारियों के ऊपर हर ब्लॉक में एक चीफ नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया, जो 24 घंटे डीएम को कोरोना के बारे में अपडेट देते रहते हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखंड: पहाड़ों के लिए बढ़ाया गया बसों का संचालन, लेकिन इन रूटों पर फ़िलहाल बंद रहेगी बस सेवाएं

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी भूमिका निभाई गावों के प्रधान और आशा कार्यकर्ताओं ने जिसके बाद अब यह कमाल होता हुआ नजर आ रहा है। सर्दी-जुकाम होने पर भी उसकी रिपोर्ट तुरन्त प्रशासन तक पहुंचती रही। खुद डीएम ने कंटेनमेंट जोन और प्रभावित गांवों का दौरा किया और लगातार आशा और प्रधानों से बात कर उन्हें प्रोत्साहित भी किया। इसी का असर रहा कि जिले के 10 कंटेनमेंट जोन में भी कोई कोरोना केस सामने नहीं आ पाया। अब जब जिले में सिर्फ 3 एक्टिव मामले रह गए हैं तो डीएम मंगेश घिल्डियाल की तारीफ हर टिहरी जिले के नागरिक के साथ ही पूरा उत्तराखंड भी कर रहा है।

यह भी पढ़िये: गढ़वाल से बड़ी खबर: पेड़ से लटका मिला साधु का शव, हत्या की आशंका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here