Home उत्तराखंड शादी से एक हफ्ते पहले दहेज की मांग पर लड़की ने लिया...

शादी से एक हफ्ते पहले दहेज की मांग पर लड़की ने लिया ये फैसला, चारों ओर हो रही तारीफ

इस बात से कोई भी अनजान नहीं है कि भारतीय समाज में दहेज की जडें कितनी गहरी हैं, बहुत बार एक बाप अपनी जमीन जायदाद, पैसा सब कुछ बेटी के लिए दहेज में देने में झोंक देता है चाहे उसके बाद वो खुद कंगाल हो जाए। पर कभी कभी समाज मे ऐसी बेटियां भी होती हैं जो दहेज का पुरजोर विरोध करती हैं चाहे उसके लिए कुछ भी हो जाए। अब एक ऐसा ही नया मामला देहरादून में सामने आया है, दरसल हर्रावाला निवासी एक बेटी का रिश्ता जोगीवाला निवासी और रेलवे कर्मचारी मोहित से तय हुआ था, पिछले साल अक्टूबर में दोनों की सगाई हुई थी, और अब 23 फरवरी को शादी का दिन तय हुआ था।

लड़की पक्ष में शादी के तैयारियां जोरशोर से चल रही थी और सभी नाते रिश्तेदारों को शादी के कार्ड भी बांटे जा चुके थे, पर शादी से महज 7 दिन पहले दुल्हे यानी मोहित ने लड़की के पिता और मामा को फोन किया और उनसे दहेज की मांग करने लगा और अगर दहेज नहीं मिला तो वो कल के दिन कभी भी उनकी बेटी को लेकर ससुराल नहीं आने वाला। ये सुनकर पिता और मामा के पैरों के नीचे की जमीन खिसक गयी और जैसे ही ये बात लड़की को पता चली तो उसने साहसिक फैसला लेते हुए पहले तो शादी से ही इनकार कर दिया और उसके बाद लड़के को सबक सिखाने के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है, लड़की अपना रिश्ता तय होने से पहले अच्छी खासी नौकरी भी करती थी और शादी तय करने के बाद उसने नौकरी छोड़ दी थी, वहीँ दूसरी और दहेज मांगने वाले ऑडियो को भी पुलिस को सोंपा गया है, फिलहाल मामले को महिला हेल्पलाइन ट्रान्सफर किया गया है, और उसके बाद ही लड़के पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

वैसे इस समय समाज को ऐसी ही बहादुर बेटियों की जरुरत है, क्यूंकि दहेज रूपी दानव भारत में अपनी जडें बहुत ही गहरी कर चुका है, और ऐसी साहसिक बेटियां ही अपनी शादी को भी दाँव पर लगाकर भी लड़के पक्ष को सबक सिखा सकती हैं, इस घटना के बाद चारों ओर इस बहादुर बेटी की तारीफ हो रही है जो समाज को एक आइना दिखा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here