Home उत्तराखंड कैसी नजर लग गई देवभूमि पर, गढ़वाल राइफल की गाड़ी खाई में...

कैसी नजर लग गई देवभूमि पर, गढ़वाल राइफल की गाड़ी खाई में गिरी, एक सैनिक की मौत, दो घायल

लैंसडौन के डेरियाखाल में एक कार के खाई में गिरने से सेना के एक हवलदार की मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो जवान गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सेना के रुड़की अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को खाई से सड़क तक लाने में मदद की।

लैंसडौन के कोतवाल एमसी पूर्वाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह सेना के जदला शिविर से तीन जवानों को लेकर एक कार लैंसडौन की ओर आ रही थी। जैसे ही कार डेरियाखाल तिराहे के निकट एक मोड़ पर पहुंची, वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार चालक प्रमोद, लांसनायक मातवर और हवलदार रघुवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और सेना के जवानों ने घायलों को मिलिट्री अस्पताल लैंसडौन पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रुड़की सेना अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हवलदार रघुवीर सिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक रघुवीर सिंह (44) पुत्र बचन सिंह चमोली जिले की पोखरी तहसील के गंजेड़ गांव का निवासी था। परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि रघुवीर का पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here