Home उत्तराखंड उत्तराखंड में जब एक मुस्लिम युवक को बचाने आगे आया सिख पुलिसकर्मी,...

उत्तराखंड में जब एक मुस्लिम युवक को बचाने आगे आया सिख पुलिसकर्मी, इंसानियत की इससे बड़ी मिसाल कहाँ

इन दिनों सोशल मीडिया ये ये प्रकरण बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमे सिख पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह की चारों और तारीफ हो रही है ये वाकया है उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित रामनगर का| हम सब मशूहर गर्जिया मंदिर के नाम से तो भली भांति परिचित हैं ही तो इसी मंदिर में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आ रखा था और इस दौरान कुछ कट्टरवादी हिन्दू संगठनों ने प्रेमी जोड़े को घेर लिया और जब उन्हें पता चला कि लड़की हिन्दू है और युवक मुस्लिम समुदाय से है तो लव जिहाद के नाम पर वो उस लड़के को मारने पर आमदा हो गये थे|

उसके बाद लड़के को वहां के उपस्थित कट्टर लोगों ने मारना शुरू कर दिया जब लड़की ने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने उसे भी मारने की धमकी दे दी और फिर भगवाधारी कार्यकर्ता मुस्लिम युवक को मार-मारकर ले जा रहे थे उसी पल वहां सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह पहुँच गये और उन्होंने जोर लगाकर युवक को हिन्दू संगठन की कार्यकर्ताओं से दूर कर दिया, पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी वे लोग मुस्लिम युवक को मारने पर आमदा थे पर  सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने उस युवक को सीने से लगाकर रखा इस तरह बहुत मुश्किल के बात आक्रोशित भीड़ से युवक को बचाया जा सका जब उसे एक कमरे में ले जाया गया और उसका दरवाजा बंद कर दिया गया।

ये सारे हिंदूवादी संगठन गर्जिया मंदिर में साफ़-सफाई, चेंजिंग रूम और गुटखा से मंदिर को दूर रखने के लिए यहाँ प्रदर्शन करने आये हुए थे, विरोध प्रदर्शन के अलावा उन्होंने आम श्रधालुओं को भी मंदिर में जाने से रोका हुआ था  और जब इतना सब होने के बावजूद कोई भी अधिकारी उनकी मांगे सुनने वहां नहीं पहुंचे तो वो आक्रोशित हो गये और इसी दौरान मंदिर परिसर के बगल से बहने वाली नदी के पास बेठे इस प्रेमी जोड़े को इन हिंदूवादी संगठनों ने देख लिया और उसके बाद पिटाई शुरू कर दी थी। अब जहाँ भी ये विडियो वायरल हो रहा है सभी गगनदीप सिंह की इंसानियत, कर्तव्यपालन और  धार्मिक सहिष्णुता की भी मिसाल कायम करने की तारीफ कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here