Home उत्तराखंड पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर लाठी-डंडे से हमला, 13...

पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर लाठी-डंडे से हमला, 13 लोग नामजद

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रस्तावित कार्यकर्ता सम्मान एवं सदस्यता ग्रहण समारोह में शिरकत करने बाजपुर आ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य के काफिले पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा ने अपने एक दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ लाठी-डंडों इत्यादि से हमला बोल दिया। हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर यशपाल आर्य ने सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ कोतवाली में धरना शुरू कर दिया है।

इसमें उनके बेटे संजीव आर्य को और समर्थकों को चोटें आईं। पुलिस ने आर्य की तहरीर पर पूर्व जिपं सदस्य कुलविंदर सिंह किंदा समेत 13 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व मंत्री यशपाल आर्य ने दर्ज मुकदमे में जाति सूचक शब्द कहने के आरोप लगाए हैं। यशपाल ने कहा है कि भीड़ में मौजूद प्रवीण कंबोज नाम के व्यक्ति ने न सिर्फ उन्हें जाति सूचक शब्द कहे बल्कि बाजपुर से चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी दी।

कुलविंदर सिंह किंदा काफी समय तक भाजपा में रहे हैं और उन्होंने भगत सिंह कोश्यारी से लेकर अरविंद पांडेय, अजय भट्ट व यशपाल आर्य को भी चुनाव लड़वाया था। वर्तमान समय में वह किसानों की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने आर्य के कांग्रेस में शामिल होने का विरोध करते हुए अक्टूबर में एलान किया था कि यशपाल आर्य को क्षेत्र में घुसने नहीं दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो लाठी-डंडों से भी विरोध करने से पीछे नहीं हटेंगे। इस मामले में दोनों ही तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर भी दी गई थीं, जिसकी अभी तक जांच चल रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here