Home उत्तराखंड देखिये उत्तराखंड के जंगलों का धूं-धूंकर जलता मंजर, कुम्भकर्णी नींद में वन...

देखिये उत्तराखंड के जंगलों का धूं-धूंकर जलता मंजर, कुम्भकर्णी नींद में वन विभाग

पिछले 10-15 दिनों से उत्तराखंड के जंगलों में लगातार आग लगती आ रही है, और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कड़ी फटकार के बावजूद लग रहा है कि अब तक वन विभाग कुम्भकर्णी नींद से जागा नहीं है, तभी तो उनकी फटकार के बाद भी अब तक धरातल पर कोई ठोस असर होता हुआ नहीं दिख रहा है और अब भी उत्तराखंड के जंगल धूं-धूंकर जलते ही जा रहे हैं।

जंगलों के जलने से एक और वन सम्पदा को तो भारी हानि हो ही रही है साथ ही वन्य जीवों का रहना भी दूभर होता जा रहा है और अगर ऐसा ही जारी रहा तो वो मजबूर होकर मानव आबादी की ओर आते रहेंगे जिससे मानव और वन्य जीवों के बीच संघर्ष भी देखने को मिल सकता है। कल जनतक की टीम ने टिहरी जिले में लगी इस भयावह आग को अपने केमरे में कैद किया है, इस आग के कारण वहां से गुजर रही सड़क पर भी चलना बहुत मुश्किल हो रखा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here