Home उत्तराखंड चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मचा हडकंप,...

चमोली में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आने से मचा हडकंप, इस जगह से है सम्बन्ध

कोरोना संक्रमण अब उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में भी घुसपैठ करना शुरु कर चुका है। कुछ दिन पहले ही उत्तरकाशी जिले में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था जिसके बाद कल देर शाम इसी जिले में एक और मामला सामने आ गया था। अब कोरोना वाइरस पहाड़ के एक और जिले में घुसपैठ कर चुका है और इस जिले का नाम है चमोली। जहाँ बीते दिन देर रात कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद पूरे जिले में हडकंप मच गया है।

यह भी पढ़िये: 45 साल बाद पहाड़ लौटा 84 साल का दादा, मुश्किल समय में दादी को छोड़कर चले गए थे

चमोली जिले में सामने आया यह मामला भी प्रवासियों से ही जुड़ा हुआ है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली से एक युवक अपनी बीवी और बच्चों के साथ यहाँ पहुंचा था जहाँ उसे पाजीयाना गाँव के स्कूल में क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। फिर इसके बाद 17 मई को युवक का सैंपल लिया गया था जो कल देर रात पॉजिटिव पाया गया है। चमोली जैसे सुदूरवर्ती जिले में संक्रमण से जुड़ा हुआ यह पहला मामला है जिसके बाद प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 97 हो गए हैं।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: उत्तराखंड में मिले 3 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 96


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here