Home उत्तराखंड coronavirus: उत्तराखंड में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला, ट्रेनी आइएफएस...

coronavirus: उत्तराखंड में सामने आया कोरोना वायरस का पहला मामला, ट्रेनी आइएफएस में हुई पुष्टि

पूरी दुनिया में महामारी की तरह फैले कोरोना वायरस ने अब उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। बताया जा रहा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 26 वर्षीय प्रशिक्षु आइएफएस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह हाल ही में स्पेन से लौटे थे। उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति नियंत्रण में है। प्रदेश में यह पहला मामला है जिसकी पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस इफ़ेक्ट: उत्तराखंड में अब आठवीं तक के छात्र बिना परीक्षा के ही जायेंगे अगली कक्षा में

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के 62 प्रशिक्षु आइएफएस पिछले कुछ दिनों फिनलैंड, रूस और स्पेन के शैक्षणिक भ्रमण पर गये थे। जिनमें से 28 प्रशिक्षु आइएफएस शैक्षिक भ्रमण पर स्पेन गये थे। वहां से लौटने के बाद दो दिन पहले ही छह प्रशिक्षुओं के सैंपल को सर्दी-जुकाम की शिकायत के चलते जांच के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था। जिनमें दो की रिपोर्ट रविवार को प्राप्त हुई। जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉo अमिता उप्रेती ने एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की है। इनके अलावा विदेश से लौटे चार अन्य प्रशिक्षुओं की रिपोर्ट आनी बाकी है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: बंद दरवाजे में पहला मैच, खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया हाथ, पवेलियन से खुद निकाली गेंद

राज्य में कोरोना का मामला सामने आने के बाद सतर्कता और जागरूकता बढ़ा दी गई है। सरकार ने रविवार को नई एडवाइजरी जारी करते हुए सिनेमाघरों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया। प्रभारी सचिव(उत्तराखंड स्वास्थ्य) डॉ. पंकज पांडेय ने बताया कि कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले प्रशिक्षु आइएफएस के संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है। इन्हें ट्रैक किया जा रहा है। कोरोना को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है, हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और हर मुमकिन एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं।

आईआईटी रुड़की प्रशासन ने कोरोना की आशंका में एक विदेशी समेत आठ छात्रों को गेस्ट हाउस में आइसोलेशन वार्ड बनाकर निगरानी में रखा है। ये सभी छात्र एक सप्ताह के अंतराल में विदेशों से लौटे हैं। आईआईटी प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरत रहा है। विभागाध्याक्षों से रिपोर्ट तलब कर विदेश गए सभी छात्रों की लिस्ट तैयार की गई है। इसके बाद एहतियातन रविवार को संस्थान प्रशासन ने खोसला इंटरनेशनल गेस्ट हाउस के आठ कमरों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here