Home उत्तराखंड VIDEO: रुद्रप्रयाग जिले में बांसवाड़ा स्थित गीता कुटीर आश्रम में देर रात...

VIDEO: रुद्रप्रयाग जिले में बांसवाड़ा स्थित गीता कुटीर आश्रम में देर रात लगी आग, सब कुछ हुआ राख

एक तरफ कोरोना संक्रमण से उत्तराखंड त्रस्त है तो वहीँ दूसरी तरफ पहाड़ों से लगातार ऐसी खबरें आ रही हैं कि जिससे मन विचलित हो उठता है। इसी कड़ी में एक नया मामला रुद्रप्रयाग जिले में भीरी के नजदीक बांसवाड़ा से सामने आ रहा है जहाँ कल देर रात आग लगने से पूरे जिले में हडकंप मचा रहा। पूरा वाकया ये है कि रुद्रप्रयाग जिले में बाँसवाड़ा में मंदाकिनी नदी के किनारे सालों से गीता कुटीर का आश्रम है। यहाँ नदी से लगते हुए अनेक कुटियाओं का निर्माण किया गया है जहाँ से अब तक अनेक तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्य निरतंर संचालित होते चले आ रहे हैं।

यह भी पढ़िये: बड़ी खबर: कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत

लेकिन कल देर रात यहाँ शॉर्ट सर्किट होने से सबकुछ जलकर ख़ाक हो गया है। आग लगने से गीता कुटीर आश्रम की कई कुटिया जलकर ख़ाक हो गयी हैं जिसके कारण लाखों का नुकसान हो गया है। वो तो गनीमत थी कि मौके पर तुरंत स्थानीय लोग पहुँच गए जिन्होंने अपनी तरफ से आग बुझाने के भरसक प्रयास किये। वरना यह हादसा और भी भयानक हो सकता था। आपको बता दें गीता कुटीर आश्रम के संस्थापक गीतानंद महाराज के शिष्य स्वामी अवषेशानन्द महाराज हैं जिनके आश्रम हरिद्वार, वृन्दावन के साथ ही अनेक अन्य जगहों पर भी स्थित हैं।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड में आज फिर हुआ कोरोना विस्फोट, 298 कोरोना पॉजिटिव मरीज… देखिये जिल्लेवार सूची


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here