Home उत्तराखंड ‘रैबार’ सम्मेलन उत्तराखंड: एनएसए डोभाल, जनरल रावत योगी आदित्यनाथ जैसी हस्तियाँ ले...

‘रैबार’ सम्मेलन उत्तराखंड: एनएसए डोभाल, जनरल रावत योगी आदित्यनाथ जैसी हस्तियाँ ले रही भाग

रैबार-2 आवा आपुण घौर से उत्तराखंड सरकार टिहरी झील को विश्वस्तर पर नए साहसिक पर्यटन स्थल की पहचान दिलाने की कवायद में जी-जान से जुट गई है। रैबार के माध्यम से ही उत्तराखंड की बड़ी हस्तियां तीन नवंबर को टिहरी में पर्यटन विकास और स्वरोजगार का संदेश देने जा रही हैं।

42 वर्ग किमी क्षेत्र में फैली टिहरी झील को नया साहसिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने पर प्रदेश सरकार का विशेष फोकस रहा है। 16 मई 2018 को भी टिहरी झील के ऊपर फ्लोटिंग मरीना में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने कैबिनेट बैठक कर झील को नया पर्यटक डेस्टिनेशन बनाने की कवायद की थी।

रैबार-2 आवा आपणा घौर सम्मेलन के माध्यम से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के अलावा एनएसए अजीत डोभाल पर्यटन विकास और स्वरोजगार का संदेश देने जा रहे हैं। जिला प्रशासन ने रैबार-2 सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सुबह 10.35 बजे पांडवाज ग्रुप की ओर से वंदना की प्रस्तुति के साथ ही रैबार-2 सम्मेलन का शुभारंभ हो गया है।

मंच पर जब बारी भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंचे तो उन्होंने उत्तराखंड की जमकर बड़ाई की और बताया कि उत्तराखंड के जवान किस तरह से देश की सीमाओं पर हमेशा डट कर खड़े रहते हैं। और जितने बहादुर यहाँ के पुरुष हैं उतने ही बहादुर यहाँ की महिलायें भी हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here