Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: कोरोना के डर से मकान मालिक ने शव को नहीं लाने...

उत्तराखण्ड: कोरोना के डर से मकान मालिक ने शव को नहीं लाने दिया घर, शव के साथ श्मशान में गुजारी रात

रुड़की के सलेमपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रुड़की में एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कोरोना का डर दिखाकर मकान मालिक ने शव को घर नहीं लाने दिया। इस पर स्वजनों को शव के साथ पूरी रात श्‍मशान पर गुजारनी पड़ी। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, मामला रुड़की के सलेमपुर का है। यहां बिहार के सासाराम जिले के एक गांव निवासी व्यक्ति रुड़की के औद्योगिक क्षेत्र में नौकरी करता था। वह रुड़की के सलेमपुर क्षेत्र में पत्नी और भाई के साथ रहता था। दो दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 11 साल की बच्ची को निवाला बना गया आदमखोर, खेत में घास लेने गयी थी मासूम

इस परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने उसकी हार्ट अटैक से मौत की बात कही। मकान मालिक को जब युवक की मौत का पता चला तो उसने कोरोना का डर दिखाते हुए शव को घर लाने से मना कर दिया। परिजन शव को लेकर रुड़की के श्मशान घाट पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने शव के साथ पूरी रात बिताई। इसकी जानकारी जब स्थानीय पार्षद संजीव राय उर्फ टोनी, देशबंधु को मिली तो वह श्मशान घाट पर पहुंचे। रात में ही बनारस (उत्‍तर प्रदेश) से उनके परिजन भी आ गए। पार्षद संजीव राय ने बताया कि सुबह परिजन शव को कनखल ले गए। यहां पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद परिवार यहां से पलायन कर गया।

यह भी पढ़ें: चमोली गढ़वाल: दर्शन बिष्ट ने आईपीएल में टीम सलेक्ट कर जीते 1 करोड़, लॉकडाउन में छूट गई थी होटल की नौकरी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here