Home उत्तराखंड शानदार: दून स्कूल देशभर में पहले स्थान पर, राज्य के दो और...

शानदार: दून स्कूल देशभर में पहले स्थान पर, राज्य के दो और स्कूल टॉप 5 में, जानिये सबकुछ

एजुकेशन टुडे मैग्जीन की ओर से भारत के टॉप सौ शिक्षण संस्थानों में एकेडमिक रेपुटेशन, छात्रों की निजी रुचि, विद्यालय में ढांचागत सुविधाएं, सुरक्षा मानक, शारिरिक शिक्षा, मुद्रा की महत्ता को कॅरिकुलर एजुकेशन, नेतृत्व प्रबंधन गुण, रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सामुदायिक सेवा आदि मानकों को लेकर व्यापक सर्वे किया गया था। जिसके बाद देशभर के स्कूलों की रैंक जारी की गयी है। जिसमें उत्तराखंड के लिए सबसे बड़े गर्व की बात ये है की यहाँ के तीन स्कूल टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड- जन्मदिन का जश्न बदला मातम में, नाचते-नाचते मिली मौत, मचा कोहराम

इस सर्वे में देहरादून का प्रतिष्ठित दून स्कूल देश में नंबर वन चुना गया है। जबकि 2 स्कूल नैनीताल जिले से सम्बंधित हैं जिसमें नैनीताल का सेंट जोसफ कॉलेज उत्तराखंड में तीसरा जबकि नैनीताल का ही बिड़ला विद्या मंदिर देशभर में पांचवे स्थान पर रहा है। बिड़ला विद्या मंदिर नैनीताल के प्रधानाचार्य अनिल शर्मा ने कहा कि देश में कॉलेज को पांचवां स्थान मिलना यहां के शिक्षक, कर्मचारियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग, समाज की बेहतर करने वालों को प्रोत्साहन देने की सोच को श्रेय जाता है। विद्यालय के मेहनती छात्रों तथा प्रबंधन की ओर से देश का भविष्य संवारने के लिए जुटाई गई सुविधाएं भी इसकी बड़ी वजह हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही हमारा ध्येय रहा है।

यह भी पढ़ें: 1 फरवरी से देहरादून-हरिद्वार हाइवे पर लगेगा टोल टैक्स… देखिए पूरी रेट लिस्ट


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here