Home उत्तराखंड चुनावी साल में बड़ी खबर: उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने...

चुनावी साल में बड़ी खबर: उत्तराखंड में घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने फ्री मिलेगी 100 यूनिट बिजली

उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री और नए ऊर्जा मंत्री बनते जनता को बड़ी राहत देने का ऐलान किया गया है। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निःशुल्क देने की घोषणा कर दी गयी है। यही नहीं, 200 यूनिट तक 50% सब्सिडी देने का निर्णय भी लिया गया है। कोरोना महामारी को देखते हुए 31 अक्टूबर तक बिजली सरचार्ज भी माफ होगा। उर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि बिजली विभाग के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा। करीब 4 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं। हरक सिंह ने कहा कि विभाग से कैबिनेट में मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा गया है।

अजय भट्ट: कभी सब्जीत बेचकर करते थे गुजारा…आज मोदी मंत्रीमंडल में शामिल, जानिये राजनीतिक सफर

बुधवार को ऊर्जा भवन में प्रदेश के पहले ऊर्जा मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मंत्री ने अधिकारियों को जल्द इस घोषणा का प्रस्ताव बनाने को कहा है, जिसके बाद इसे कैबिनेट में रखा जाएगा। बैठक में ऊर्जा सचिव राधिका झा के अलावा यूपीसीएल-पिटकुल एमडी डॉ.नीरज खैरवाल, यूजेवीएनएल के एमडी संदीप सिंघल सहित तमाम अधिकारी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि उनका मकसद यूपीसीएल को घाटे से उबारना, कर्मचारियों की नियुक्तियां करना और उनके हितों की रक्षा करना है।

उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर 28 जुलाई तक लगाई रोक, पर्यटक स्थल भी हों सकते है बंद

राज्य के पहले ऊर्जा मंत्री बने हरक सिंह रावत ने ऊर्जा आला अधिकारियों के साथ ऊर्जा भवन में मीटिंग की मीटिंग के दौरान मंत्री हरक सिंह रावत ने अधिकारियों से विभाग की जानकारी ली साथ ही जनता को भी बिजली के बिलों से राहत देने की बात कही। दरअसल उत्तराखंड में करीब 26 लाख बिजली उपभोक्ता है। जिनमें करीब 16 लाख घरेलू उपभोगता है। जिनको इस घोषणा का लाभ मिलेगा। वहीं ऊर्जा प्रदेश में बनने वाली सालों से अधर में लटकी बिजली परियोजना लखवाड़ परियोजना को भी जल्द शुरू करने की बात कही है। जिसके लिए मंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री के साथ प्रधानमंत्री से भी बातचीत करने की बात कही।

टीम मोदी का विस्तार: उत्तराखंड से ये नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे, पहुँच चुके हैं पीएम आवास


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here