Home उत्तराखंड देहरादून: ISBT के पास कई आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर किया...

देहरादून: ISBT के पास कई आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर किया हमला, राहगीरों ने बचाया…हॉस्पिटल

देहरादून ISBT के पास एक दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। कल रात टर्नर रोड स्थित राज कुमार स्वीट शॉप के के सामने कई आवारा कुत्तों ने एक बच्ची पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि तभी वहां से प्रशांत चौधरी, राहुल पाल और गोपी थापा गुजर रहे थे। उन्होंने बच्ची को कुत्तों से छुड़वाया और वेल्मेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। प्रशांत चौहान ने बताया कि अगर वे 5 मिनट और लेट हो जाते तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी।

राहुल पॉल और गोपी थापा ने बताया कि कुत्तों ने बच्ची को बहुत बुरी तरीके से नोच रखा था। फिलहाल बच्ची की हालत अभी गंभीर है। उसका एक हाथ काम नहीं कर रहा है। समाजसेवी विकास चौहान ने बताया कि कई प्राइवेट अस्पतालों ने पैसे की वजह से बच्ची को लौट आया है।

विकास का कहना है कि देहरादून के दो बड़े अस्पतालों ने बच्ची के इलाज करने के बजाय बच्ची के माता-पिता से लगभग एक लाख का खर्चा सामने आने की बात कही है जिसके बाद बच्ची को कोरोनेशन हॉस्पिटल लेकर गए हैं। जिन लोगो ने इस बच्ची को बचाया वो टर्नर रोड c-20 के निवासी है जिनका नाम- प्रशांत चौहान, राहुल पाल और गोपी थापा है। नगर निगम को आवारा कुत्तों की रोकथाम के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत है जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जा सके।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here