Home उत्तराखंड उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आते ही भंग होगा देवस्थानम बोर्ड: गणेश...

उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आते ही भंग होगा देवस्थानम बोर्ड: गणेश गोदियाल

उत्तराखंड में नए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पदभार ग्रहण करने के अगले ही दिन भाजपा सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि सत्ता में आने पर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड भंग कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक्ट हक हकूकधारियों के अधिकारों का हनन करता है। बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने तमाम ऐसे काम किए हैं, जिन वर्गों के लिए वह योजनाएं लेकर आई, वो ही उसका विरोध कर रहे हैं। देवस्थानम बोर्ड भी इनमें से एक है। चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित लगातार इस बोर्ड का विरोध कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से सुनवाई नहीं हो रही है।

दुखद हादसा: वॉल्वो बस को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, 18 की मौत..कई घायल

उन्होंने कहा जब वे मंदिर समिति के अध्यक्ष थे, तब समिति की कमाई 40 करोड़ रुपये सालाना थी। यदि सही प्रबंधन हो तो समिति के रहते ही कमाई भी बढ़ाई जा सकती है और चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को उचित सुविधाएं भी मुहैया कराई जा सकती हैं। पत्रकारों के पूछने पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पहले तो हम सरकार से अनुरोध करेंगे कि वह इस एक्ट को वापस ले, नहीं तो सत्ता में आने पर कांग्रेस इस काम को खुद अंजाम देगी। आपको बता दें देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने आंदोलन तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में भारी बारिश..देहरादून में पुल बहा.. बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री मार्ग बंद.. ऑलवेदन रोड धसी

तेज बारिश में मंदिर में नारेबाजी करते हुए उन्होंने सरकार के खिलाफ धरना दिया। उन्होंने बोर्ड भंग करने की मांग करते हुए पुनर्निर्माण के नाम पर केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों के भवन/धर्मशालाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। बुधवार को तेज बारिश व घने कोहरे के बीच केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों ने मंदिर परिसर में धरना दिया। कहा कि देवस्थानम बोर्ड उन्हें किसी भी स्थिति में मंजूर नहीं है। यदि शासन-प्रशासन द्वारा इसे जबरन थोपा गया, तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। कहा कि बीते एक वर्ष से अधिक समय से चारधाम में देवस्थानम बोर्ड का विरोध किया जा रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार ध्यान नहीं दे रही है। एक तरफ कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं।

उत्तराखंड: घर में चल रहा था सेक्स रैकेट..आपत्तिजनक हालत में 4 महिलाओं समेत 6 लोग गिरफ्तार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here