Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पूर्व सीएम की तस्वीर हटाने में समय हो रहा बर्बाद, ...

उत्तराखंड: पूर्व सीएम की तस्वीर हटाने में समय हो रहा बर्बाद, बड़ा कोरोना किट का इंतजार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। उत्तराखंड में वर्तमान में 27 हजार कोविड पेशेंट एक्टिव हैं। इनमें से करीब 10 हजार पेशेंट अकेले राजधानी देहरादून में मौजूद हैं। इनमें से भी अधिकांश पेशेंट होम आइसोलेशन (Home isolation) में हैं। होम आइसोलेशन में रहने वाले इन पेशेंट को दवाओं का डिब्बा दिया जाता है। फिलहाल इस डब्बे के रैपर पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की तस्वीर छपी है। सीएमओ कार्यालय इन डिब्बों की तस्वीरों पर स्टीकर लगाने का काम कर रहा है।

उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से मरने वालों की संख्या 8 हुई, रेस्क्यू में जुटी सेना ने 384 को बचाया

होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक पेशेंट को घर पर ही कोविड-19 की किट उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन हकीकत यह है कि किट पेशेंट तक नहीं पहुंच रहा है। उसका एक ही कारण है कि अभी रैपर बदले नहीं गए हैं। इस किट में पेशेंट के लिए आवश्यक एडवाइजरी, दवाइयां और ऑक्सीमीटर मौजूद होते हैं। ताकि पेशेंट घर पर ही अपने स्वास्थ्य की नार्मल जानकारी हासिल कर सके, प्रॉपर दवाएं ले सके और जरूरत पड़ने पर संबंधित एजेंसियों से संपर्क कर सके। पूर्व विधायक राजकुमार, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गीता बिष्ट और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा आदि लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत की है। उन्होंने कहा कि इस तरह की चीजों पर किसी नेता की तस्वीर लगाई ही नहीं जानी चाहिए।

उत्तराखंड में 50 लाख लोगों को मुफ्त में लगेगा टीका: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत

वहीं, इस संबंध में संपर्क करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ। अनूप कुमार डिमरी ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री की तस्वीर की जगह पैकेट पर कोरोना से बचाव को लेकर जागरूकता से संबंधित स्टीकर लगाए जा रहे हैं। यह कार्य सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी दिन-रात जुटकर मेहनत से कर रहे हैं। किट पहुंचने में सीएमओ कार्यालय के स्तर से कोई देरी नहीं की जा रही है। साथ ही स्टीकर से लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में भी जागरूक करने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड: गहरी खाई में गिरी कार, मौके पर पिता बेटी की मौत, 27 अप्रैल को होनी थी शादी…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here