Home उत्तराखंड मलेशिया में उत्तराखंड के युवक की मौत, माता-पिता ने की बेटे के...

मलेशिया में उत्तराखंड के युवक की मौत, माता-पिता ने की बेटे के शव को वापस लाने की मांग

नैनीताल जिले के भीमताल के तोकगांव बेरीजाला के हिंमाशु पलासिया (21 वर्ष) पुत्र भूवनचंद्र पलाडिया की मलेशिया में 14 अगस्त को मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, एक कई दिन बीत जाने के बाद भी बेटे का शव घर नहीं पहुंचा है, जिससे परिवार की तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ गई है। हिमांशु की मौत की वजह उनकी किडनी फेल होना बताया गया है। मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: अंतिम दर्शन के बाद हरिद्वार के लिये रवाना हुआ शहीद राजेंद्र सिंह नेगी का पार्थिव शरीर

लाचार माता पिता ने सरकार से मलेशिया में तैनात अपने बेटे के शव को हिंदुस्तान वापस लाकर यहां के रीति रिवाजों से अंतिम संस्कार करने की मांग की है। परिवार का कहना है कि, उनका बेटा हिमांशु पलड़िया की जनवरी 2019 में मर्चेंट नेवी मलेशिया में नियुक्ति हुई थी। हिमांशु, मलेशिया की ब्रॉडविन वेंचर कंपनी में काम करता था। हिमांशु के पिता ने बताया कि, उन्हें बेटे की कंपनी से 14 अगस्त को एक फोन आया और कहा गया कि, हिमांशु की तबियत खराब है और वो अस्पताल में भर्ती है। उसके बचने की संभावना बहुत कम है। हिमांशु की कंपनी के लोगों ने एक घंटे बाद दोबारा फोन कर बताया कि हिमांशु की मौत हो गई। अब हिमांशु के परिजनों ने राज्य और भारत सरकार से अपील की है कि, उनके बेटे का अंतिम दर्शन और दाह संस्कार, हिन्दू परम्परा के अनुसार भारत में किया जा सके।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव दो महीने के मासूम की मौत

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here