Home उत्तराखंड एक साल बाद दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार जाने में लगेंगे सिर्फ...

एक साल बाद दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार जाने में लगेंगे सिर्फ 2 घंटे: नितिन गड़करी

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय उत्तराखंड के नए राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए एक हजार करोड़ की धनराशि देगा। राज्य को प्रमुख मोटर मार्गों की हालत सुधारने के लिए केंद्रीय सड़क अवस्थापना निधि से 300 करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। मंगलवार को शिष्टाचार भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने यह आश्वासन दिया। नई दिल्ली प्रवास पर गए मुख्यमंत्री ने इस आश्वासन पर गडकरी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी के मार्गदर्शन व सहयोग से पिछले चार वर्षों में उत्तराखंड में रोड कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए।

केदारनाथ: देवस्थानम बोर्ड के विरोध में PM मोदी को खून से लिखी चिट्ठी, ‘हमारे हक के साथ हो रहा खिलवाड़’

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों और पुलों के निर्माण में आने वाली अत्यधिक लागत को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को प्रदान की गई सहायता प्रदेश के आर्थिक विकास में मील का पत्थर सिद्ध होगी। गडकरी ने कहा कि सड़कों के लिए उत्तराखंड राज्य की प्रत्येक आवश्यकता को पूरा किया जाएगा। अगले एक साल के अंदर निर्माणाधीन सड़क परियोजनाओं के पूरा होते ही दिल्ली से देहरादून और हरिद्वार तक और छह महीने के अंदर चंडीगढ़ तक की दूरी महज दो घंटे में तय हुआ करेगी। उन्होंने कहा, दिल्ली से जयपुर तक महज डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि उनका लक्ष्य देश में रोजाना 100 किलोमीटर सड़क निर्माण की गति हासिल करना है।

Taxi in Dehradun, Dehradun taxi Service, taxi service in Dehradun

सीआईआई के एक वर्चुअल कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री ने कहा, देश में ढांचागत निर्माणों में देरी और निर्णय नहीं लेना एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा, ढांचागत विकास देश के लिए बेहद अहम है। यहां तक कि कोविड-19 महामारी के दौरान भी हमने एक दिन में 38 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर विश्व रिकार्ड कायम किया था। बता दें कि 2020-21 वित्त वर्ष में देश में रोजाना रिकार्ड 37 किलोमीटर राजमार्ग निर्माण की गति हासिल की गई थी। गडकरी ने कहा, लेकिन मैं मौजूदा प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं। मेरा लक्ष्य रोजाना 100 किलोमीटर राजमार्ग  निर्माण की गति को हासिल करना है। उन्होंने कहा, सरकार का प्राथमिक प्रयास समयबद्ध, परिमाणोन्मुखी, पारदर्शी व भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम बनाना है।

उत्तराखंड: लोअर पीसीएस के 190 पदों पर निकली भर्ती… इस दिन से कर सकते हैं आवेदन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here