Home उत्तराखंड 22 साल की उम्र में विधवा हो गयी थी दर्शनी देवी और...

22 साल की उम्र में विधवा हो गयी थी दर्शनी देवी और आज पूरा देश कर रहा है दादी को नमन

जिंदगी मिली है तो एक दिन दुनिया से जाना भी तय है। अगर बुजुर्ग हैं तो क्या पता कब जिंदगी की शाम हो जाए। लेकिन बात करें दानवीरों की तो हमारे उत्तराखण्ड में कोई कमी नहीं है आखिर देवभूमि जो है। आज हम आपको एक ऐसे ही दानवीर दादी के बारे में बताते है तहसील बसुकेदार की ग्राम पंचायत डोभा की श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण ने प्रधानमंत्री केयर फंड में 200000.00( दो लाख ) रुपये देने का ड्राफ्ट अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत अगसत्यमुनि श्री हरेंद्र चौहान जी को दिया। जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा ताई जी का फूल व रुपये की माला पहना कर सम्मान व स्वागत किया गया । दादी जी के पति स्व0 कबोत्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे। जो 1965 के युद्ध में शहीद हुए ।

यह भी पढ़िये: देवभूमि में महापाप: कर्णप्रयाग में 13 वर्षीय मासूम से रेप, घटना से गुस्से में पूरा पहाड़

दर्शनी देवी जी की शादी छोटी उम्र में हुई और 22 वे बर्ष में विधवा हो गयी थी। दर्शनी देवी ने अपने गाँव डोभा में मां जगदेस्वरी मंदिर में बिगत 4 बर्ष पूर्ब भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन भी किया जिस पर लगभग 6 लाख रुपये खर्च हुए। इनकी कोई संतान नही है और दर्शनी देवी की दो देबरानी व देवरो के द्वारा देखभाल की जाती है और पारिवारिक जनों व ग्रामीणों के कहने पर दादी दर्शनी देवी ने प्रधानमंत्री केयर फंड में दान दिया। दर्शनी देवी को 34 हजार के लगभग पेंशन मिलती है। दर्शनी देवी जैसी महिलाएं वास्तव में देवभूमि की शान हैं।

यह भी पढ़िये: धन्य है ऐसी प्रधानी। प्रवासी भाई-बहनों के लिए उठाया ऐसा कदम चारों ओर हो रही है वाह वाही…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here