Home उत्तराखंड स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे ने रचा इतिहास, पिता के सालों पुराने...

स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे ने रचा इतिहास, पिता के सालों पुराने सपने को एक महीने में पूरा कर दिखाया

प्रसिद्ध लोकगायक स्वार्गीय पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्की का गीत ‘सुन ले दगडिया’ यूट्यूब पर 3 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। इसके साथ ही जब से दक्ष का गाना रिलीज हुआ करीब 1 लाख लोग ‘पप्पू कार्की’ चैनल को सब्सक्राइब कर चुके हैं। इतना ही नहीं अब तो पप्पू कार्की चैनल को यूट्यूब की और से सिल्वर बटन भी दिया गया है। जो कि एक बड़ी उपलब्दी मानी जाती है, यूट्यूब सिल्वर बटन एक यूट्यूब रिवार्ड है और एक ऐसा रिवार्ड है जिसको हर यूटूबर पाना चाहता है। यह बटन आपको तभी मिलेगा जब आपका चैनल यूट्यूब पर पॉपुलर हो जाता है और लोगो का विस्वास आपके साथ होता है।

इस बटन को पाने के लिए चैनल पर एक लाख सब्सक्राइब होने जरूरी है, इसके साथ ही आपकी हर वीडियो ओरिजनल होनी चाहिए। गौरतलब है कि यह बटन हासिल करना पप्पू कार्की का सपना भी रहा होगा, इसलिए तो उन्होंने यूट्यूब का कोई भी नियम नहीं तोडा, माना जाता है कि ये बटन जिंदगी में सफलता की पहली सीढ़ी होती है। जब यूट्यूब आपको इस बटन से सम्मानित करता है तो ये एक Golden Moment होता है। दक्ष कार्की के इस गीत के बाद पप्पू कार्की चैनल पर सब्सक्राइब की बाढ़ आ गई थी। चैनल को पहले से भी काफी लोकप्रिय था। अगर आज पप्पू कार्की हमारे बीच होते तो वो भी इस बटन को हासिल कर सकते थे। लेकिन उनके बेटे ने पिता कि मौत के बाद जिस तरह से उनके सपने को पूरा किया, वो वाकई लाजवाब है।

अब यूट्यूब चैनल पर इस बटन के मिलने के बाद पीके एंटरटेंटमेंट ग्रुप के सभी सदस्य खुश हैं। आखिर उनकी मेहनत रंग लाई है। विशेषकर उनकी पत्नी इस सफलता से काफी खुश हैं।

देखिये वीडियो:

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here