Home उत्तराखंड बड़ी खबर: कोरोना के सीरो सर्वे में सबसे बड़ा दावा, हर चौथे...

बड़ी खबर: कोरोना के सीरो सर्वे में सबसे बड़ा दावा, हर चौथे भारतीय में बन चुकी है ऐंटीबॉडीज

कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब तक वैज्ञानिकों ने दो तरीके बताये हैं, पहला यह कि जल्द से जल्द वैक्सीन मिल सके और दूसरा यह कि लोगों में हर्ड इम्युनिटी उत्पन्न हो जाए। अब भारत में सबसे बड़ी खबर जो निकलकर सामने आ रही है वह ये कि क्‍या भारत हर्ड इम्‍युनिटी के करीब है? ताजा सीरो सर्वे इशारा तो कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं। वैसे तो हर्ड इम्‍युनिटी से भारत अब भी काफी दूर है। क्यूंकि हर्ड इम्‍युनिटी के लिए 60 से 70 फीसद आबादी में ऐंटीबॉडीज होनी चाहिए। जबकि अबतक हुए सर्वे में कुछ इलाकों के भीतर तो बेहतर सीरो-पॉजिटिविटी देखने को मिली है मगर इसमें एकरूपता नहीं है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बुरी खबर, कोरोना पॉजिटिव दो महीने के मासूम की मौत

सोमवार को पुणे के कुछ इलाकों में 50% से ज्‍यादा सीरो-पॉजिटिविटी होने की बात सामने आई थी। इसके अलावा मुंबई के स्‍लमों में भी 57% पॉजिटिविटी देखने को मिली। दिल्‍ली का पहला सीरो सर्वे बताता है कि टेस्‍ट हुए लोगों में से 23% सीरो-पॉजिटिव थे। वहां दूसरे सीरो सर्वे के नतीजे इस हफ्ते आएंगे। शरीर में ऐंटीबॉडीज मिलने का मतलब है कि उस शख्‍स को कोरोना से इम्‍युनिटी हासिल हो चुकी है। भारत इकलौता ऐसा देश है जहां के कुछ इलाकें इतनी ज्‍यादा सीरो-पॉजिटिविटी दिखा रहे हैं। साफ है कि भारतीयों की इम्‍युनिटी ज्‍यादा मजबूत है। भारत में अबतक दो लाख से ज्‍यादा लोगों का टेस्‍ट हुआ है। इनमें से करीब 24% में कोविड-19 के प्रति ऐंटीबॉडीज मिली हैं। दिल्‍ली में यह आंकड़ा 29% रहा जबकि महाराष्‍ट्र में 27% लोगों में ऐंटीबॉडीज मिलने का दावा है।

यह भी पढ़िये: कोरोना अपडेट: उत्तराखंड मे फिर हुआ कोरोना विस्फोट, आज मिले 497 नए कोरोना मरीज़

विशेषज्ञों के अनुसार 24% पॉजिटिविटी के साथ भारत उस स्थिति के करीब पहुंच रहा है जब कोरोना केसेज फ्लैट होने शुरू हो जाएंगे। 45% सीरो-पॉजिटिविटी पर कोविड कर्व नीचे जाने लगता है और जब पॉजिटिविटी 45 से 50 प्रतिशत के बीच होगी, तो वायरस का असर कम होने लगेगा। विशेषज्ञों ने आगे कहा कि कुछ भारतीयों शहर, मोहल्‍ले और कस्‍बे हर्ड इम्‍युनिटी के बेहद नजदीक पहुँच गए हैं और दुनिया के कई इलाकों से पहले इसे हासिल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए मुंबई का धारावी पिछले दो महीनों से लगभग जीरो ट्रांसमिशन दर्ज कर रहा है जबकि इलाका अप्रैल-मई में देश का सबसे बड़ा हॉटस्‍पॉट था।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: भाई को देखते ही पानी में कूद गई बहन, मचा कोहराम…जानिये क्या है पूरा मामला


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here