Home उत्तराखंड उत्तराखंड में एक मई से नहीं लगेगा 18 से 45 साल के...

उत्तराखंड में एक मई से नहीं लगेगा 18 से 45 साल के लोगों को कोरोना का टीका, जानिए वजह

उत्तराखंड में शनिवार यानि 1 मई से शुरू हो रहा महावैक्सीनेशन(Covid Vaccination) तय तिथि से शुरू नहीं हो सकेगा। अभी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने से फिलहाल अभियान को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।हांलांकि स्वास्थ्य विभाग सभी लाभार्थियों से अनिवार्य रूप से टीके के लिए पंजीकरण करने को कहा है। जानकारी के अनुसार अभी राज्य के पास पर्याप्त वैक्सीन (Covid Vaccination)नहीं है और वैक्सीन पहुंचने में 1 हफ्ते का समय लग सकता है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का एक और युवक आईपीएल में बना मालामाल, Dream 11 पर टिंकू सिंह ने जीते पूरे 1 करोड़ रुपए

राज्य सरकार ने इस आयुवर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन डोज का ऑर्डर किया है। वैसे सरकार भी मई पहले हफ्ते में टीकाकरण शुरू करने की बात पहले कह चुकी है। अब इस आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध होने के बाद ही टीकाकरण शुरू हो पाएगा। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रांतों को एक मई से युवाओं के लिए टीकाकरण शुरू करने का आह्वान किया। इसके लिए राज्य के युवा भी बड़ी संख्या में पंजीकरण करवा रहे हैं। राज्य की ओर से 18 से 45 आयु वर्ग के लिए 1.64 लाख वैक्सीन की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here