Home उत्तराखंड कोरोना: उत्तराखंड में बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच फिर से शुरू…जानिए और भी...

कोरोना: उत्तराखंड में बॉर्डर पर आरटीपीसीआर जांच फिर से शुरू…जानिए और भी बहुत कुछ

कोरोना के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ वायरस और कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मंगलवार सुबह से उतराखंड के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन की टीमें मौजूद रहीं। दिल्ली, यूपी सहित पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना जांच कर पूरी डिटेल नोट करने के बाद ही यात्रियों को उतराखंड में आने की अनुमति दी गई। देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी कोरोना जांच शुरू हो गई है। उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर आशारोडी चेकपोस्ट सहित रायवाला, कुल्हान बार्डर पर जांच के लिए टीमें पहुंच रही हैं।

गर्व की बात: गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को HNB गढ़वाल विवि ने लोककला और संगीत में अतुलनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लेटर्स की उपाधि से किया सम्मानित

जिला सर्विलांस अधिकारी डा. राजीव दीक्षित ने बताया कि टीमों का गठन कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर सभी की जांच की जा रही है। बस अड्डों, चौराहों और सीमाओं पर सैंपलिंग की जानी शुरू की गई है। नारसन, भगवानपुर, खानपुर क्षेत्र की लगभग सभी सीमाओं पर यात्रियों को रोककर कोरोना की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। बिना जांच के किसी भी बाहरी यात्री को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। नारसन बॉर्डर पर बुधवार से बाहरी राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है। कोरोना जांच के साथ ही यहां वैक्सीन भी लगाई जा रही है। वहीं, बॉर्डर पर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों को बॉर्डर पर ही रोका जा रहा है।

IAS दीपक रावत को बनाया कुमाऊँ कमिश्नर, आदेश हुए जारी

बिना जांच के किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। बुधवार को नारसन बॉर्डर पर 55 लोगों की कोरोना जांच की गई, इनमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, 22 यात्रियों कोरोना वैक्सीन भी लगाई गई। इसमें पांच लोगों को पहली और 17 को दूसरी डोज लगाई गई। बालावाली-यूपी बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है। लक्सर सीएचसी प्रभारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि जिलास्तर से कोरोना की जांच का जिम्मा प्राइवेट लैब को दिया गया है। बॉर्डर से आने वाले बाहरी राज्यों के लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले दिन 50 लोगों की जांच की गई। इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है।

उत्तराखंड: जूनियर इंजीनियर के पद पर निकली बंपर वैकेंसी, 17 दिसंबर से पहले करें आवेदन


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here