Home उत्तराखंड उत्तराखंड सरकार ने कम की कोरोना जांच की कीमत, जानिए क्या है...

उत्तराखंड सरकार ने कम की कोरोना जांच की कीमत, जानिए क्या है अब नए रेट

उत्तराखंड सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की दरें कम कर दी है। सरकार ने कोरोना संक्रमण में होने वाले आरटी-पीसीआर जांच की दरें 600 से 900 रुपये प्रति सैंपल कम कर दी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: तेंदुए ने पांच साल की बच्ची को बनाया निवाला, घर से कुछ दूरी पर मिला क्षत-विक्षत शव

प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कोरोना जांच की नई दरों का आदेश जारी किया है। प्रदेश सरकार ने पूर्व में कोरोना संक्रमण टेस्ट के लिए आरटी पीसीआर जांच के लिए 2000 और 2400 रुपये निर्धारित किए थे। वर्तमान में जांच किट की कीमतें कम होने से सरकार ने भी कोरोना जांच की दरों को कम कर दिया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: पहाड़ का एक और लाल आईपीएल में टीम बनाकर हुआ मालामाल, जीते पूरे 1 करोड़ रूपये

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकारी व निजी अस्पतालों से सैंपल जांच के लिए निजी पैथोलॉजी लैब को भेजे जाते हैं तो उसके लिए 1400 रुपये प्रति सैंपल लिए जाएंगे। यदि निजी लैब मरीज का सैंपल स्वयं लेते हैं तो मैदानी क्षेत्रों में 1500 रुपये प्रति सैंपल तय किए गए हैं। ये दरें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, सहसपुर व नैनीताल जिले के हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी व लालकुआं क्षेत्र में लागू होगी। प्रदेश के बाकी पहाड़ी क्षेत्रों में 1680 रुपये प्रति सैंपल से जांच की जाएगी। सरकार की ओर से तय नई दरों में जीएसटी भी शामिल है। आरटीपीसीआर जांच की दरें कम कर सरकार ने निजी पैथोलॉजी लैब में जांच कराने वाले लोगों को राहत दी है। जबकि सरकारी लैबों में मरीजों की निशुल्क जांच की जा रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here