Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: कोरोना पॉजिटिव SSB के जवान की मौत,...

उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: कोरोना पॉजिटिव SSB के जवान की मौत, चार दिन से आईसीयू में था भर्ती

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एसएसबी के जवान की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जवान को तबीयत बिगड़ने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया था। इस दौरान रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया। बता दें कि जवान चार दिन से आईसीयू में भर्ती था। सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने बताया कि जवान की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद जवान को स्पेशल वाहन से हायर सेंटर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ में गर्भवती महिला को एक जिले से दूसरे जिले रेफर करते रहे, एम्बुलेंस में ही होगई महिला की मौत

जिले में अभी 1800 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में अब तक 120 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जिनमें 70 लोग को स्वस्थ होने के बाद घरों को लौट चुके हैं। कोविड अस्पताल में 52 एक्टिव केसों का उपचार किया जा रहा है।सोमवार को ट्रूनेट मशीन से जांच में दो कोविड पॉजिटिव और मिले हैं। कोरोना महामारी के बीच जिले में 50711 लोग बाहरी राज्यों से आए हैं। जिले में 94 लोगों के रैपिड एंटीजन टेस्ट सैंपल मिले, जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में 228 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटीन में हैं।

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: पुलिस ने काटा चालान तो बिजली विभाग के अधिकारीयों ने बिजली काट दी, मुकदमा दर्ज


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here