Home उत्तराखंड देहरादून प्रापर्टी डीलर लूट में कांग्रेसी नेता सहित तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानिए...

देहरादून प्रापर्टी डीलर लूट में कांग्रेसी नेता सहित तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

उत्तराखंड में पिछले दिनों एक चर्चित मामला सामने आया था जब आईजी की गाड़ी में सवार होकर प्रापर्टी डीलर से नोटों भरा बैग लूट लिया गया था और अब इस घटना के बाद मामले में एसटीएफ ने तीन पुलिसकर्मियों और कांग्रेसी नेता अनुपम शर्मा को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया है। अब आज यानी बुधवार 17 अप्रैल को उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। राजपुर रोड पर चार अप्रैल की रात पुलिस महानिरीक्षक की गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने प्रापर्टी डीलर को आतंकित कर नोटों से भरा बैग लूट लिया था। मामले में तमाम साक्ष्य होने के बावजूद पूछताछ में आरोपी लूट की बात को खारिज करते रहे थे।

आरोपियों को रात में एसटीएफ आफिस से डालनवाला कोतवाली की हवालात में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीँ दूसरी ओर 36 घंटे की लंबी पूछताछ के बावजूद एसटीएफ को लूट से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं। एसटीएफ अब उन्हें रिमांड पर लेकर लूटा गया बैग बरामद करने की कार्रवाई कर सकती है। अपर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार, सीओ कैलाश पंवार की अगुवाई में तीन इंस्पेक्टर दूसरे दिन भी आरोपी दरोगा दिनेश नेगी, कांस्टेबल हिमांशु उपाध्याय, मनोज अधिकारी और कांग्रेसी नेता अनुपम शर्मा से पूछताछ में जुटे रहे।

आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों और कांग्रेस नेता को रात एसटीएफ कार्यालय में ही गुजारनी पड़ी। वहीँ सोमवार रात अलग-अलग कमरो में उन्हें सोने के लिए दरी और चादर उपलब्ध कराई गई थी। एसटीएफ के उप निरीक्षकों और कांस्टेबलों को उनकी निगरानी पर लगाया गया था, जो रात भर उन पर नजर गड़ाए रहे। मंगलवार की रात भी उन्हें हवालात में गुजारी। बुधवार सुबह आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार आरोपियों का लूट, साजिश और अपहरण की धारा में चालान किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here