Home उत्तराखंड अजब-गजब: जब देहरादून में मुर्गों की मौत ने दुकान के मालिक को...

अजब-गजब: जब देहरादून में मुर्गों की मौत ने दुकान के मालिक को पहुंचाया जेल में

सुनने में ये बात आपको थोड़ी देर के लिए जरुर अटपटी लग रही हो पर है पूरी सोला आने सच। ये पूरा वाकया है राजधानी देहरादून का जहाँ बल्लूपुर फ्लाई ओवर पर स्कूटर की रस्सी टूटने से तीन मुर्गों की नीचे सड़क पर गिरने से और वाहनों के नीचे आने से मौत हो गई, जबकि इस घटना के दौरान कई मुर्गे बाल-बाल बच गए। ये घटनाक्रम तब हुआ जब इस दौरान वहां से प्रमुख वन संरक्षक जयराज गुजर रहे थे जिसके बाद उन्होंने वहां वन विभाग की टीम बुलाकर आरोपी स्कूटर चालक को गिरफ्तार करा दिया।

इस घटना के दौरान स्कूटर पर करीब 12 मुर्गे कटे हुए मिले, जिन्हें जमीन में दबा दिया, जबकि सात मुर्गों को राहत अस्पताल भेज दिया गया है। यहाँ पूरा मामला ये हैं कि शाहनवाज सुबह मुर्गों को स्कूटर पर उल्टा बांधकर बल्लूपुर फ्लाई ओवर से गुजर रहा था। इसी बीच रस्सी टूट जाने के कारण मुर्गे सड़क पर बिखर गए। इस घटना के दौरान तीन मुर्गों की मौत हो गयी जबकि कई बाल-बाल बच गए थे। इस कारण फ्लाई ओवर पर अफरातफरी के बीच वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था।

पुलिस ने बीट अधिकारी अंकुर की तरफ से शाहनवाज के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने बताया कि आईपीएस की धारा 428 में यह प्रावधान है कि यदि पशु की कीमत 10 रुपये है तो क्रूरता की स्थिति में आरोपी को दो साल की सजा का प्रावधान है। जबकि धारा 429 में यह व्यवस्था है कि यदि पशु की कीमत 50 रुपये या उससे अधिक है, उसमें पांच साल तक की सजा हो सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here