Home उत्तराखंड बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस तारीख से खुलेंगे कोचिंग संस्थान, इन बातों...

बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस तारीख से खुलेंगे कोचिंग संस्थान, इन बातों का रखना होगा खास ख्याल

उत्तराखंड में जल्द ही कोचिंस सेंटर खुल सकते है। देहरादून जिला प्रशासन ने राजधानी के कोचिंग संस्थान नवंबर के पहले सप्ताह में खोलने के संकेत दिए हैं। कहा जा रहा है कि स्कूलों के लिए जारी एसओपी ही कोचिंग संस्थानों पर लागू होगी। इन नियमों को कोचिंग के प्रवेश द्वार, नोटिस बोर्ड में भी चस्पा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: शादी से लौट रहे जवान की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत, एक हाथ कटकर हुआ था अलग

इन बातों का रखना होगा ख्याल-

  • कोचिंग संस्थानों में सभी स्थानों, फर्नीचर, उपकरणों, स्टेशनरी, पानी की टंकियों, शौचालय आदि की अच्छी तरह सफाई अनिवार्य होगी।
  • अधिकारियों के मुताबिक कोचिंग संस्थानों में भी सीटिंग प्लान में स्टूडेंट्स के बीच कम से कम छह फीट की दूरी रखी जाएगी। स्टूडेंट्स के बैठने के स्थान को आइडेंटिफाई किया जाएगा।
  • ऑनलाइन/डिस्टेंस लर्निंग को प्राथमिकता और बढ़ावा दिया जाएगा।
  • अगर स्टूडेंट्स ऑनलाइन क्लास अटेंड करना चाहते हैं तो उन्हें इजाजत दी जाए।
  • स्टूडेंट्स केवल पैरेंट्स की लिखित अनुमति के बाद ही कोचिंग आ सकेंगे। उन पर किसी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा।
  • स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए शिक्षा विभाग की एसओपी का पालन करना होगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: चाचा ने किया भतीजी से दुष्कर्म, आरोपी ने जेवरात पर भी किये हाथ साफ

कोचिंग संस्थानों को खोलने को लेकर तैयारी चल रही है। स्कूलों के लिए जारी गाइडलाइन कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगी। कोचिंग जाने के लिए पैरेंट्स की परमिशन अनिवार्य होगी। कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना होगा। ऐसा न करने वाले कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here