Home उत्तराखंड उत्तराखंड से दुखद खबर: सीएम त्रिवेंद्र के OSD का कोरोना से निधन,...

उत्तराखंड से दुखद खबर: सीएम त्रिवेंद्र के OSD का कोरोना से निधन, मन्त्री हरक सिंह भी कोरोना पॉजिटिव

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी गोपाल सिंह रावत का मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में निधन हो गया। कोरोना संक्रमित होने के कारण 31 अगस्त को उन्हें एम्स में भर्ती किया गया था। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल सिंह रावत (62 वर्ष) की 29 अगस्त को कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 31 अगस्त को उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती किया गया था। यहां उनकी हालत निरंतर गंभीर बनी हुई थी।

यह भी पढ़ें: देहरादून में बदमाशों ने सराफ व्यापारी पर फायरिंग कर लुटे पांच लाख के गहने, बदमाशों की तलाश जारी

गोपाल सिंह रावत को आइसीयू वेंटीलेटर पर रखा गया था। इस बीच चार मर्तबा जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पांचवीं बार 17 सितंबर को उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्हें नॉन कोविड आईसीयू वेंटीलेटर में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई। वहीँ वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत और खटीमा विधायक पुष्कर धामी और करण माहरा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 23 सितंबर से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र कोरोना के कारण मुसीबत में है इधर, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और चार मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: खेलते खेलते नहर में गिरा 5 साल का मासूम, बुझ गया घर का इकलौता चिराग


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here