Home उत्तराखंड कन्फर्म: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पूरी कैबिनेट हुई होम...

कन्फर्म: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सहित पूरी कैबिनेट हुई होम क्वारेंटाइन

उत्तराखंड में बीते दिन पर्यटन मंत्री और दिग्गज राजनेता सतपाल महाराज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी जिसके बाद से ही पूरे उत्तराखंड में भूचाल आया हुआ है। कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से दो दिन पहले ही वह कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे जहाँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह सहित पूरा मंत्रीमंडल शामिल था। अब बड़ी खबर राजधानी देहरादून से यह आ रही है कि  पूरी उत्तराखण्ड कैबिनेट को ही होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एएन‌आई के अनुसार उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कोशिक ने बताया कि सरकार के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशानुसार सभी मंत्रियों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है।

यह भी पढ़िये: रुद्रप्रयाग से बुरी खबर: 108 एंबुलेंस का खतरनाक एक्सीडेंट ड्राइवर की मौके पर मौत

होम क्वारंटीन होने वालों में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी शामिल हैं, जिन्होंने खुद को भारत सरकार के निर्देशानुसार सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है, आज शाम से मुख्यमंत्री अपने कमरे से बाहर नहीं निकले हैं। बीते दिन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज उनके पुत्र, बहु और पोतों की रिपोर्ट भी भी पॉजिटिव आयी है जिसमें उनके स्टाफ के साथ ही कुल 22 अन्य लोग भी शामिल हैं। अब आज उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता देवेन्द्र भसीन ने खुद ट्वीट करके इस बात की पुष्टि कर दी है कि पूरी कैबिनेट को ही  क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सिर्फ दो मंत्रियों यशपाल आर्य और अरविन्द पाण्डेय को इससे राहत मिली है और वह इसलिए क्यूंकि उस दिन वह मीटिंग में शामिल नहीं थे।

यह भी पढ़िये: कुमाऊ ब्रेकिंग: घर आये प्रवासी पति को पत्नी ने करवाया गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में हो गई मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here