Home उत्तराखंड उत्तराखंड: चमोली, रुद्रप्रयाग समेत इन पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी...

उत्तराखंड: चमोली, रुद्रप्रयाग समेत इन पांच जिलों में आज बारिश और बर्फबारी की संभावना

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। पहाड़ों में कुछ जगह तापमान गिरने के कारण झरने और नाले तक जम गए हैं। मैदानों में सर्द हवाओं ने सभी की कंपकंपी बढ़ा दी है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की भी आशंका है। जबकि मैदानों में मौसम शुष्क बने रहने के साथ सर्द हवाएं परेशानी बढ़ा सकती हैं। वहीं, मसूरी में इन दिनों तापमान माइनस एक डिग्री बना हुआ है।

बड़ी खबर: उत्तराखंड में इस जगह तीन मरीजों में दिखे ओमिक्रॉन वैरिएंट के लक्षण…जांच के लिए भेजे सैंपल

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर और शेष जिलों के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश, बर्फबारी हो सकती है। राज्य के मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। बर्फबारी होने की संभावना 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक, 18, 19 व 20 को प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और पर्वतीय क्षेत्रों में सुबह के समय पाला पड़ने की संभावना है। वहीं दून में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

देहरादून: राहुल गांधी आज करेंगे चुनावी शंखनाद… कांग्रेस का दावा ऐतिहासिक होगी रैली

चारों धाम में न्यूनतम तापमान माइनस पांच से छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। मैदानों में न्यूनतम पारे में गिरावट आई है। दून समेत ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। जिससे सुबह और शाम कड़ाके की ठंड सता रही है। केदारनाथ में इन दिनों तापमान माइनस 15 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत हो रहे पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। तीन सौ से अधिक मजदूर केदारनाथ से वापस लौटे चुके हैं। हालांकि खून जमाने वाली ठंड में भी 70 मजदूर व अन्य कर्मचारी अब भी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन कार्यों की रफ्तार सुस्त पड़ गई है।

उत्तराखंड: पति संग बाजार घूमने आयी नवविवाहिता, मायके वालों ने ही कर लिया अपहरण…


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here