Home चमोली उत्तराखंड के लिए दुखद खबर! चमोली का एक और सपूत लापता, असम...

उत्तराखंड के लिए दुखद खबर! चमोली का एक और सपूत लापता, असम राइफल में है तैनात

उत्तराखंड के चमोली जिले के रहने वाले जवान राजेंद्र सिंह नेगी की अभी खबर भी नहीं मिली कि एक और दुखद खबर आई है। चमोली के थराली तसहील के रहने वाले जवान अनिल पुरोहित भी 11 दिनों से लापता हैं। राजस्व गांव सुनाऊं के रहने वाले अनिल असम राइफल में तैनात हैं। उनके परिजनों ने राजस्व चौकी थराली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, अनिल पुरोहित (28) ने 3 जनवरी को अपनी पत्नी को फोन किया था। फोन पर अनिल ने अपनी पत्नी को बताया था कि वो असम के दीनापुर से निकले हैं। एक महीने की छुट्टी पर वो घर आ रहे हैं। 3 जनवरी के बाद उनका कोई फोन नहीं आया और न ही वो घर लौटे।

यह भी पढ़ें:  देवभूमि का लाल राजेन्द्र सिंह बर्फ में फिसलकर पहुंचा पाकिस्तान, जल्द लौटने की दुआ कीजिए

इस मामले में पुलिस का भी बयान आया है। पुलिस ने बताया कि जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि मामले को रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित करने के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट भेजी गई है। लापता जवान 14 असम राइफल में तैनात है।

वहीं, चमोली के पज्याणा गांव के रहने वाले हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी अभी तक कोई खबर नहीं लग गई है। उनकी सलामती के लिए लोग भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। 8 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान 11वीं गढ़वाल राइफल के हवलदार राजेंद्र सिंह नेगी लापता हो गए थे। तभी से सेना उनकी तलाश कर रही है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here