Home उत्तराखंड उत्तराखंड: दहेज हत्या के आरोप में पांच पर केस, संदिग्ध हालत में...

उत्तराखंड: दहेज हत्या के आरोप में पांच पर केस, संदिग्ध हालत में हो गयी थी विवाहिता की मौत

उत्तराखंड में टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक मे पिपोला गांव की 22 वर्षीय विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पिपोला गांव निवासी जीत सिह की पत्नी वंदना देवी का शव बीती रात को कमरे मै लगे पंखे के कुंडे से लटका मिला था। मृतका के पिता ने अपनी बेटी के हत्या की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की थी। आपको बता दें कि मृतका वंदना सिर्फ 22 साल की थी और अपने पीछे अपनी छोटी सी तीन माह की बच्ची को छोड़ कर गयी है।

यह भी पढ़िए: टिहरी: महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने जताई हत्या की आशंका

पुलिस एक तरफ से इस मामले की जांच कर रही है लेकिन मामले में शक के घेरे में पति और अन्य घरवाले ही हैं। वंदना के पति जीत सिंह कोहली जो कि पेशे से अध्यापक हैं। पिता पर आरोप है कि वो पत्नी से मार पीट करता था। परिवार का कहना है कि उनकी बेटी चुप रहकर सब कुछ सहन करती थी। आरोप है कि मारपीट की ये घटना शादी के 2 दिन बाद से ही शुरू हो गयी थी। सबसे बड़ा प्रश्न चिह्न उस 3 महीने की बेटी पर लग गया है, जिसे वंदना अपने पीछे अकेला छोड़ गई है।

यह भी पढ़िए: डीएम मंगेश घिल्डियाल की पहल पर निर्णय, इस बार कुछ इस तरह से जायेगी बाबा केदार की डोली

राजस्व पुलिस ने मृतका के पति सहित परिवार के पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की तह में जाने के लिए राजस्व पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। राजस्व पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बालगंगा के तहसीलदार राजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मृतका के पिता लक्ष्मीनाथ की तहरीर के आधार पर राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बहेड़ी में मृतका के पति, सास, ससुर और दो ननदों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here