Home उत्तराखंड रुद्रप्रयाग: यात्रा के बहाने सड़क किनारे युवक कर रहे थे दारू पार्टी,...

रुद्रप्रयाग: यात्रा के बहाने सड़क किनारे युवक कर रहे थे दारू पार्टी, पुलिस ने सिखाया सबक…देखिये वीडियो

उत्तराखंड में लॉकडाउन हटने के बाद बाहरी राज्यों से लोग उत्तराखंड भ्रमण के लिए आ रहे हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यहां घूमने के बहाने दारू पीकर खूब हुड़दंग मचा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रुद्रप्रयाग से सामने आया है। जहां बाहर से आए कुछ युवक दारू पार्टी कर रहे थे। पंचकेदार सेवा और सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेश नौटियाल ने इनकी वीडियो बनाकर वायरल कर दी जिसके बाद पुलिस एक्शन मोड़ पर आ गई। और पुलिस दारू पार्टी कर रहे युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथी ही उनकी कार भी सीज कर दी।

यह भी पढ़े: रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा: 200 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कार्पियो, 2 युवतियों की मौत..1 लापता

बता दें कि सोमवार को हरियाणा से कुछ युवक केदारनाथ दर्शन के बहाने यहां पहुंचे। जैसे ही उन्होने जिले के अंदर एंट्री करी तो इन युवकों ने अपनी कार सड़क किनारे पार्क कर दी और उसमे तेज आवाज में गाने बजाने लगे। और दारू पीने लगे। इसी दौरान धर्मेश नौटियाल ने अपने मोबाइल से इनकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर जैसे ही इनकी फोटो और वीडियो वायरल होने लगी तो पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई। और पार्टी कर रहे युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने युवकों की कार भी सीज कर दी और नियमों का उल्लघंन करने के आरोप में युवकों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। वहीँ पंचकेदार सेवा और सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष धर्मेश नौटियाल का कहना है की ऐसे लोगों की वजह से बाबा का क्रोध हमें झेलना पड़ता है और ये आज पहली बार नहीं बल्कि बार बार ऐसे लोगों से हमारा सामना होता आया है।

देखिये वीडियो: 

Gepostet von Dharmesh Nautiyal Vicky am Sonntag, 9. August 2020

यह भी पढ़ें: उत्तराखण्ड: चार दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, माँ कर रही अभी भी इन्तजार


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here