Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो जहर खाकर थाने पहुंचा...

उत्तराखंड: पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया तो जहर खाकर थाने पहुंचा युवक, जानिए आखिर क्या है वजह..

चाकू के साथ गिरफ्तार युवक से हुई पूछताछ के बाद हल्दी पंतनगर निवासी युवक को थाना बुलाना पुलिस को महंगा पड़ गया। थाना पहुंचते ही युवक ने बताया कि उसने जहर खाया है। यह सुनकर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।हल्दी, टीडीसी कालोनी निवासी राम प्यारे चौहान ने बताया कि वह टीडीसी में गार्ड हैं। उनका बड़ा पुत्र रवि चौहान सिडकुल की एक कंपनी में ठेकेदार के अधीन वेल्‍डर है। रवि का पत्नी से विवाद चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Crime News : पत्नी के ससुराल जाने से मना करने पर दामाद ने पिता संग मिलकर ली ससुर की जान

रविवार को पंतनगर थाना पुलिस घर आई और रवि के बारे में पूछताछ की। रवि के न होने पर पुलिस उन्हें और छोटे पुत्र राहुल को थाने ले गई। रात आठ बजे के बाद रवि थाने पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। जब पुलिस कर्मी रवि को थाने के भीतर ले जाने लगे तो उसने बताया कि वह रुद्रपुर गांधी पार्क से जहर खाकर आया है। इसका पता चलते ही पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक रविवार को पंतनगर थाना पुलिस ने नगला, पंतनगर निवासी कन्हैया को चाकू के साथ गिरफ्तार किया था। इस दौरान उसने पूर्व में नगला में हुई एक चोरी के मामले में हल्दी निवासी रवि की संलिप्तता की बात कही थी। जिसके बाद पंतनगर थाना पुलिस ने हल्दी, टीडीसी कालोनी निवासी रवि चौहान को पूछताछ के लिए बुलाया था।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बचपन में भाई को मार डाला, अब बीवी की भी कर दी हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हाथ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here