Home उत्तराखंड उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 लोगों से भरी बस पलटी.....

उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, 16 लोगों से भरी बस पलटी.. मचा हडकंप

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर लोधिया के निकट केएमओयू की एक बस गुरुवार दोपहर के समय सड़क पर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 16 लोग घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में एंबुलेंस की सहायता से बेस अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। तीन घायलों का फ्रैक्चर बताया गया है, बांकी अन्य सभी घायलों की हालत सामान्य है। सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केएमओयू की बस संख्या यूके 04 पीए 1189 बागेश्वर से अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी को जा रही थी। जो अल्मोड़ा से कुछ ही दूर लोधिया बैरियर के समीप एक मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ जाने से सड़क पर ही पलट गई। बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार तेज थी और सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के प्रयास में यह घटना घटी।इससे यात्रियों की चीख पुकार मच गई। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग: घर के पास पेड़ से लटकती हुई मिली युवक की लाश, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

हादसा अपराह्न करीब तीन बजे के आसपास का है। बस में चालक समेत 16 लोग शामिल थे। इन यात्रियों चालक के अलावा 3 बच्चे, 3 महिलाएं व 9 पुरुष लोग शामिल हैं। सूचना मिलते ही आसपास के लोग व प्रभारी कोतवाली हरेंद्र चौधरी मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। घायलों को निकालकर एंबुलेंस से बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। बेस अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. एचसी गढ़कोटी ने बताया​ कि सभी 16 घायलों का इलाज चल रहा है और सभी की हालत ठीक एवं सामान्य है। जिस जगह पर बस पलटी, उससे नीचे पहाड़ी है। बस ऊपर दीवार की ओर पलटी, इसलिए जोखिम से सभी यात्रियों की जान बच गई। अगर बस खाई की ओर पलटती, तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। मगर सौभाग्य से बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें: क्राइम: इस वजह से पति ने हथौड़े से पीटकर पत्नी और दो बेटियों की ली जान, तीसरी बेटी की हालत नाजुक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here