Home उत्तराखंड उत्तराखंड से दुखद खबर: नदी में तैरता मिला ITBP जवान का शव,...

उत्तराखंड से दुखद खबर: नदी में तैरता मिला ITBP जवान का शव, एक हफ्ते से था लापता

उत्तराखंड पौड़ी जिले के श्रीनगर झील में एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिली कि ये शव ITBP के जवान का है। जवान का शव पानी में तैरता मिला जिससे आसपास हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी जवान एएसआई पद पर चमोली जिले के गौचर में तैनात था जो की अचानक गायब हो गया था। जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट कर्णप्रयाग में दर्ज कराई गई थी। मृतक की पहचान राकेश कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई।

यह भी पढिये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: 114 और कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या पहुंची 716

मौके पर पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिसके बाद शव को आईटीबीपी को सौंपा जाएगा और आगे की जांच कर्णप्रयाग पुलिस करेगी। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। ITBP के अधिकारियों ने बताया कि ASI राकेश कुमार 23 मई से लापता था। इसकी गुमशुदगी चौकी गौचर थाना कर्णप्रयाग में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड: गाँव का अधेड़ करता था नाबालिक से दुष्कर्म, रेप पीडिता ने खुद को आग लगाकर दे दी जान


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here