Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बर्थडे पर घर पहुंचेगा शहीद जवान हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर,...

उत्तराखंड: बर्थडे पर घर पहुंचेगा शहीद जवान हिमांशु नेगी का पार्थिव शरीर, 21 साल की उम्र में शहीद

सिक्किम में खाई में सेना का वाहन गिरने के कारण शहीद हुए काशीपुर निवासी हिमांशु नेगी का दो जुलाई यानी आज जन्‍मदिन है। लेकिन नियति का खेल तो देखिए जिस दिन जन्‍मदिन होता है उस दिन बेटे का पार्थिव शरीर घर पर पहुंचेगा। हर साल जिस दिन घर में खुशियों का जश्‍न मनाया जाता है, उस दिन को‍हराम मचा है। स्‍वजनों को सांत्‍वना देने के लिए घर पहुंचने वालों का तांता लगा हुआ है। हिमांशु का पार्थिव शरीर देर रात तक पहुंचने की संभावना है। आगे पढ़ें:

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: 18 की उम्र में सेना में भर्ती हो गये थे शहीद बृजेश, खबर सुनते ही गश खाकर बेहोश हुई मां

हेमपुर डिपो की पांडे कालोनी निवासी हिमांशु नेगी की नियुक्ति 27 मार्च 2019 को 7- कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही हुई थी। जम्‍मू कश्‍मीर में ड्यूटी करने के बाद वह पश्चिम बंगाल की बीनागुड़ी पोस्‍ट पर तैनात था। 45 दिन का अवकाश पूरा करने के बाद दो जून को ही ड्यूटी पर लौटा था। बुधवार की सुबह 11 बजे रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ने हिमांशु की शहादत की खबर उसके स्‍वजनों को दी। शहीद नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है। आज बेटे का 21वां जन्‍मदिन है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोहित के अंतिम शब्द “नहाने का मजा तभी है जब तक बॉडी फूूलकर बाहर न आये”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here