Home उत्तराखंड उत्तराखंड से बड़ी खबर: टॉयलेट में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव,...

उत्तराखंड से बड़ी खबर: टॉयलेट में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव, मचा हडकंप

हल्द्वानी : एसटीएच अस्पताल से बुधवार को कोरोना संक्रमित जो एक व्यक्ति अचानक लापता हो गया था, उसका शव आज अस्पताल के ही टॉयलेट में मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। कोरोना मरीज के लापता होने और उसका शव अस्पताल के टॉयलेट में मिलने से अस्पताल प्रबंधन पर सवाल भी उठ रहे हैं कि आखिर कोरोना मरीज लापता कैसे हो गया और वहीं उसके लापता होने से अन्य के संक्रमण का खतरा भी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल का वो दर्दनाक हादसा, जब एक साथ जली थी 10 स्कूली नौनिहालों की अर्थियां

जानकारी मिली है कि कोरोना संक्रमित मृतक मूल रूप से रामनगर का रहने वाला था, जिसे पहले से ही मधुमेह और रक्तचाप की बीमारी थी। कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव आने पर मरीज को हल्द्वानी के एसटीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कल दिनभर खोजबीन करने पर जब मरीज का कुछ पता नहीं चला तो अस्पताल प्रशासन ने शाम को मरीज की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई। उसके बाद पुलिस ने मरीज की तलाश शुरू की लेकिन पुलिस को भी सफलता नहीं मिली। गुरुवार सुबह लोग यह देखकर हैरान रह गए कि लापता मरीज का शव अस्पताल के ही टायलेट में पड़ा मिला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में लगी आग, 8 कोरोना मरीजों की मौत


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here