Home उत्तराखंड फिल्म में उत्तराखंडी शेर अजीत डोभाल का किरदार निभायेगा बीजेपी का ये...

फिल्म में उत्तराखंडी शेर अजीत डोभाल का किरदार निभायेगा बीजेपी का ये नेता, खुद को गौरवानित महसूस कर रहे

अजित डोभाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, आज अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी भी मुद्दे पर कोई सलाह लेनी हो तो वो अजित डोभाल से ही बात करते हैं और जब खासकर भारत के अपने पडोसी देशों चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर बार करनी हो तो इन सबकी जिम्मेदारी भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ही देखते हैं क्यूंकि उन्हें इस बात का बहुत ही लम्बा अनुभव है। क्यूंकि भारत की खुपिया एजेंसी के एजेंट रहते हुए उन्होंने अपनी जिन्दगी के 7 साल पाकिस्तान में एक मुस्लिम व्यक्ति के रूप में काटे हैं।

1989 में अजीत डोभाल ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन ब्लैक थंडर’ का नेतृत्व भी किया था, उन्हें भारत के सैन्य सम्मान कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है और वो यह सम्मान पाने वाले देश के पहले अफसर हैं। भारत ने पिछले साल पाकिस्तानी सीमा में घुसकर जो सर्जिकल स्ट्राइक की थी उसके मुख्य कर्ता-धर्ता भी अजित डोभाल ही थे इस एक सफल ऑपरेशन के कारण पूरी दुनियां ने भारत की ताकत का लोहा माना था।

इसी सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर ही एक फिल्म बनने जा रही है जिसका नाम है “उरी” और यह फिल्म निर्देशक आदित्य धर के निर्देशन में बन रही जिसमें फिल्म में मुख्य भूमिका विकी कौशल (राजी फेम) और यामी गौतम निभा रहे हैं, इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं इस फिल्म में ही अजित डोभाल के लिए जाने माने अभिनेता और गुजरात से बीजेपी सांसद परेश रावल को चुना गया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये इस बात की जानकारी शेयर की है और इस पर कहा कि भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का किरदार निभाने के लिए वो खुद को गौरवानित महसूस कर रहे हैं।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here