Home उत्तराखंड उत्तराखंड: बीजेपी विधायक ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर जाहिर की नाराजगी,...

उत्तराखंड: बीजेपी विधायक ने जेपी नड्डा को पत्र लिखकर जाहिर की नाराजगी, लगाया यह आरोप

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है। भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे और अब देहरादून में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भी जेपी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी सामने राखी है। इसके साथ ही उमेश शर्मा काऊ ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने लिखा है कि वो उनसे मिलकर दुःख बयान करना चाहते हैं। उनका यह पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गया है और अब जमकर  वायरल हो रहा है। काऊ ने नड्डा को पत्र लिखे जाने की पुष्टि की है लेकिन साथ यह भी कहा है कि यह उनके घर का मामला है।

यह भी पढ़िये: देवभूमि उत्तराखण्ड में महापाप, रिवाल्वर दिखाकर किया विधवा के साथ दुष्कर्म..अब कर रहा ब्लैकमेल

विधायक काऊ ने रायपुर चुनाव क्षेत्र में विकास कार्य अवरुद्ध होने की शिकायत पत्र में की है। उन्होंने लिखा है कि उनके चुनाव क्षेत्र के 24 वार्ड नगर निगम क्षेत्र में शामिल हो गए। इन वार्डों में विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। जबकि नगर निगम में मिलाए जाने से पूर्व यहां नाबार्ड से विकास कार्य हो रहे थे। आंतरिक सड़कों की मरम्मत का कार्य भी नहीं हो रहा है। लोनिवि को भी रखरखाव व मरम्मत कार्य से वंचित कर दिया गया है।  विधानसभा की उपेक्षा के संबंध में केंद्रीय संगठन ने शहरी विकास मंत्री को रायपुर विकास कार्यों को गति देने को निर्देशित किया था। लेकिन उनके निर्देश के बावजूद शासन स्तर पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। निर्देशों के बावजूद आवास एवं विकास विभाग, लोनिवि, ऊर्जा विभाग व पेयजल विभाग ने कोई भी विकास कार्य नहीं किए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, आज मिले 946 कोरोना पॉजिटिव मरीज

आपको बता दें नौकरशाही से नाराज चल रहे भाजपा के विधायक बिशन सिंह चुफाल ने भी बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मौजूदा सिसासी हालात पर चर्चा करने के साथ ही सीमांत में संचार, सड़क व हवाई सेवाओं को विकसित करने का मुद्​दा भी उठाया। उनकी इस मुलाकात को लेकर राज्य के सिसासी हलकों में भी तमाम तरह की अटकलें लगने लगी हैं। भाजपा विधायक लंबे समय से नौकरशाही से परेशान हैं। इसे लेकर वह मुखरता से अपनी बात उठा चुके हैं।

यह भी पढ़िये: कोरोना वायरस: रूद्रप्रयाग जिला के एक गांव में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 38 संक्रमित


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here