Home उत्तराखंड उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी… देहरादून के SSP ऑफिस के...

उत्तराखंड में बर्ड फ्लू का अलर्ट जारी… देहरादून के SSP ऑफिस के परिसर में मृत मिले कौवे से हड़कंप

पांच जनवरी को पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में दस्तक दे चुके बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड ने भी मंगलवार को अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के मुख्य वन्यजीव सरंक्षक जेएस सुहाग ने बताया कि हांलांकि, राज्य में अब तक किसी पक्षी की मौत का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन प्रदेश के सभी वन प्रभागों को बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट रहने और सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आसन रिजर्व, झिलमिल झील, नानक सागर बांध और अन्य जगहों पर सतर्कता बरतने को कहा गया है । हर साल सर्दियों में बडी संख्या में प्रवासी पक्षी मध्य एशिया से उत्तराखंड आते हैं और यहां मार्च तक रहते हैं।

वहीं दूसरी तरफ राजधानी देहरादून में एसएसपी कार्यालय परिसर में मंगलवार सुबह दो कौवों के मृत पाए जाने पर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। कौवों के बर्ड फ्लू से मरने की आशंका से अधिकारियों ने तत्काल इसकी जानकारी प्रभागीय वनाधिकारी को दी। इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मृत कौवों को कब्जे में लिया। फिलहाल एहतियात के तौर पर मृत कौवों को चीफ वेटनरी अफसर (सीवीओ) को सौंप दिया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here