Home उत्तराखंड उत्तराखंड के इस गांव में मिले 98 जमाती, पुलिस ने पूरे गाँव...

उत्तराखंड के इस गांव में मिले 98 जमाती, पुलिस ने पूरे गाँव को ही कर दिया सील

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके बाद से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी और भी ज्यादा सक्रीय हो गयी हैं। बीते दिन की शाम तक उत्तराखंड में भी कोरोना संक्रमित लोगों के कुल 7 मामले थे लेकिन देर रात होते-होते उत्तराखंड में 3 और लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से प्रशासन के साथ-साथ पुलिस में भी हडकंप की स्थिति है। ये तीनों संक्रमित मरीज हल्द्वानी के हैं। ये लोग रामपुर जमात में शामिल होकर वापस उत्तराखंड आए थे। एक दिन पहले रुद्रपुर पुलिस ने इनको पकड़कर 10 अन्य के साथ पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था।

यह भी पढें: उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले, तीनों जमात में शामिल होकर लौटे थे

इधर एक चौंकाने वाला मामला हरिद्वार जिले से सामने आ रहा है। हरिद्वार के गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में इतनी अधिक संख्या में जमाती पुलिस को मिले हैं कि एहतियात के तौर पर पूरे गांव को ही सील कर दिया गया है। इस गाँव की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। पुलिस प्रशासन की टीम को गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में गुरुवार देर रात दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों से लौटकर आए 98 जमाती मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने इन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया है। पूरे गांव में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। बताया गया कि गुरुवार देर रात तक पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गुज्जर बस्ती में कैंप भी लगाए।

यह भी पढें: पिछले एक महीने में जमात से लौटे 173 लोग क्वारंटीन, श्रीनगर में जमातियों के खिलाफ मुकदमा

इधर एक और मामला हरिद्वार से ही सामने आ रहा है जहाँ दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल हुआ असम निवासी जमाती हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती  है। यह जमाती हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। यह जमाती एक बार फिर आइसोलेशन वार्ड से भागने का प्रयास करते हुए पकड़ा गया है। गुरुवार आधी रात को वह अपने वार्ड से अचानक गायब हो गया। ढूंढने के बाद वह बाथरूम में छिपा हुआ मिला मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। यह वही जमाती है जो दो दिन पहले भी एंबुलेंस से उतर कर भाग निकला था। उसे लक्सर की टीम ने सुल्तानपुर में पकड़ा था।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here