Home उत्तराखंड देहरादून में होने वाले क्रिकेट मैचों की ऑनलाइन बुकिंग हो गयी है...

देहरादून में होने वाले क्रिकेट मैचों की ऑनलाइन बुकिंग हो गयी है शुरू, जरा भी देर की तो रहेगा मलाल

पिछले कुछ समय से अगर उत्तराखंड के खेलप्रेमियों पर सबसे ज्यादा किसी बात का रंग चढ़ा है तो वो है अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले टी-20 मैचों का, आपको बता दें कि ये मैच देहरादून के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 जून, 5 जून और 7 जून को होने हैं। जहाँ एक और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इस खुबसूरत मैदान को अपना होम ग्राउंड बनाने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से गुहार लगाई है और उम्मीद है की जल्द ही बीसीसीआई इस बात के लिए राजी भी हो जाएगा जिसके बाद देहरादून के इस खुबसूरत मैदान को आने वाले समय में भी काफी मैचों की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है, वहीँ दूसरी और 2 दिन पहले ही आईसीसी ने भी राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून को अपनी तरफ से हरी झंडी दिखा दी है।

अब बात करैं अफगानिस्तान और बांग्लादेश के मैचों की तो पिछले कुछ दिनों से सभी क्रिकेट प्रेमी इस प्रतीक्षा में थे कि कब इन टिकटों की बुकिंग शुरू होगी और उसके लिए वो कभी रायपुर में स्थित इस स्टेडियम के चक्कर लगा रहे थे तो दिन भर ऑनलाइन भी इस प्रतीक्षा में रहते थे कि कहीं से इन टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाए। लेकिन अब यहाँ सभी खेलप्रेमियों के लिए खुशखबरी है क्यूंकि इन तीन टी-20 मैचों के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग अब शुरू हो चुकी है।

ऑनलाइन बुकिंग इसका जिम्मा मिला है BOOK MY SHOW कंपनी को अगर आप भी टिकेट खरीदना चाहते हैं तो इस लिंक बुक टिकेट पर क्लिक कीजिये यहाँ आपको टिकटों से सम्बंधित सारी जानकारी मिल जायेगी, फिलहाल टिकटों को 3 श्रेणियों में बांटा गया है जिनका मूल्य रु 300, रु 400 और रु 700 तय किया गया है। देहरादून के इस स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है और  उम्मीद ये की जा रही है कि बहुत जल्द ही यहाँ हाउसफुल का बोर्ड लगा मिल सकता है तो अगर आप भी अपने प्रदेश में पहली बार होने वाले मैचों का लुफ्त लेना चाहते हैं तो देर मत करियेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here