Home उत्तराखंड देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड में बांग्लादेश के साथ टी-20 मैच खेलेगी ये...

देहरादून के क्रिकेट ग्राउंड में बांग्लादेश के साथ टी-20 मैच खेलेगी ये टीम, खेलप्रेमी जबरदस्त मैच के लिए तैयार

पिछले काफी समय से उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड में अन्तराष्ट्रीय और रणजी मैचों के आयोजन करने के लिए काफी प्रयास किये हैं, जिसमें सबसे जरुरी था देहरादून के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में वो सारी सुविधाएँ हों जो बीसीसीआई और आईसीसी के मानकों को पूरा करती हो, इसके लिए भी उत्तराखंड प्रशासन ने काफी प्रयास किये हैं जिसका परिणाम अब धीरे-धीरे देखने को मिल रहा है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय पूर्व अफगानिस्तान की टीम ने देहरादून के स्टेडियम का दौरा किया था और वो यहाँ की खेल सुविधाओं  और मौसम से भी काफी प्रभावित थे जिसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से गुहार लगाई थी कि देहरादून के इस स्टेडियम को अफगानिस्तान का होमग्राउंड बनाया जाए, और उसके बाद से बीसीसीआई भी इस बात पर काफी मनन कर रहा है। और अब जब जून माह में अफगानिस्तान को बांग्लादेश की मेजबानी करनी है तो उसके लिए भी अफगानिस्तान चाहता है कि ये मैच राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देहरादून में आयोजित किये जायें।

अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 मैच 3 जून से खेले जाने प्रस्तावित हैं और सब कुछ खेल प्रेमियों की उम्मीदों के अनुरूप रहा तो जल्द ही उत्तराखंड के लोग अन्तराष्ट्रीय मैच का गवाह बनेंगे। उत्तराखंड के खेलमंत्री श्री अरविंद पांडेय ने दावा किया है कि इस सम्बन्ध में बहुत जल्द आईसीसी की टीम देहरादून के क्रिकेट स्टेडियम का दौरा करने वाली है और फिर इसे अपने पेनल में शामिल कर लेगी जिससे यहाँ अन्तराष्ट्रीय मैच कराना संभव हो जाएगा, इसके अलावा आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर भी इस स्टेडियम को शामिल कर लिया है, जिससे तय माना जा रहा है कि 3 जून को खेलप्रेमी यहाँ एक जबरदस्त मैच का लुफ्त उठा पायेंगे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here