Home उत्तराखंड उत्तराखंड पुलिस के लिये बुरी खबर, जलई सुरसाल के रहने वाले पुलिस...

उत्तराखंड पुलिस के लिये बुरी खबर, जलई सुरसाल के रहने वाले पुलिस जवान की मौत

अभी अभी उत्तराखंड पुलिस से एक बुरी खबर आ रही है,  जिसमें एक जवान की मौत की हो गयी है। रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से बताया कि जलई सुरसाल के रहने वाले जवान राजेश सती की पीलिया की लंबी बीमारी के चलते मौत हो गयी है।

रुद्रप्रयाग पुलिस ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि, “उत्तराखंड पुलिस के 2002 बैच के जवान कानि.137 न.पु. राजेश सती जिनकी तैनाती ऊखीमठ थाना रुद्रप्रयाग में थी का पीलिया के चलते लम्बी बीमारी से आज दिनांक 14 मई 2020 को बेस अस्पताल श्रीनगर में निधन हो गया। जनपद रुद्रप्रयाग में बरसुड़ी गांव, जलई, सुरसाल के रहने वाले, जिनकी पत्नी का पूर्व में निधन हो चुका है। वर्तमान में इनके बच्चों (01बेटा,01बेटी) का लालन पालन इनकी बहन द्वारा किया जा रहा है।

जनपद रुद्रप्रयाग में 2017 से दे रहे अपनी सेवा,अपने सौम्य व्यवहार के कारण साथी पुलिस कर्मियों एवं जनता के मध्य खास छवि रखने वाले, जिनको जनपद पुलिस एक सच्चे पुलिस कर्मी के रूप में सदैव याद रखेगी।” इस खबर से पूरे रुद्रप्रयाग पुलिस और उत्तराखंड पुलिस विभाग में शोक की लहर है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here