Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड: गढ़वाल राइफल एक और जवान बॉर्डर पर शहीद, अपने पीछे पत्नी...

उत्तराखण्ड: गढ़वाल राइफल एक और जवान बॉर्डर पर शहीद, अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चे छोड़ गये

उत्तराखंड के साथ-साथ पूरे देश के लिए एक दुःखद खबर है। उत्तराखण्ड, पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक निवासी, 19th गढ़वाल राइफल के जवान जयवीर सिंह नेगी के शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फ़ैल गई है। पौड़ी गढ़वाल के थलीसैण ब्लॉक के रणगांव में जन्मे जयवीर सिंह नेगी पिछले 2 वर्षों से जम्मू कश्मीर में भारत-पाक सीमा पर तैनात थे। 2006 में 19th गढ़वाल राइफल में भर्ती हुए जयवीर 4 भाइयों में सबसे छोटा था। उनकी पत्नी तथा 2 छोटे बच्चे काशीपुर में रहते हैं, जबकि उनका बाकी परिवार रणगांव में रहता है।

यह भी पढ़ें: गढ़वाल ब्रेकिंग: सुबह सुबह बारिश ने मचाई तबाही, मच गई चीख-पुकार… एक महिला की मौत

उनके आकस्मिक निधन की खबर से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जयवीर अपने पीछे पत्नी व 2 छोटे बच्चे छोड़ कर गए हैं। जयवीर पूरे गांव के लिए ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक मिशाल था, अपने कुशल व्यवहार और शालीनता के लिए जाने जाना वाला यह वीर सबकी आंखों का तारा था, गांव में अनेकों सैनिक हैं मगर जयवीर एक ऐसा वीर सिपाही था जो व्यसन मुक्त था और यही बात गांव के हर युवा को प्रेरणा उनसे मिलती थी। जयवीर के बड़े भाई श्याम सिंह ने बताया कि उन्हें आज सुबह ही जयवीर के निधन की खबर मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here