Home अल्मोड़ा उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में जरूरी सामान लेने गये युवक को तेंदुए ने मार...

उत्तराखण्ड: लॉकडाउन में जरूरी सामान लेने गये युवक को तेंदुए ने मार डाला

उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है, यहां लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान लेने गए एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया, युवक की मौत हो गई है। दरअसल यह व्यक्ति मंगलवार को जरूरी सामान लेने के लिए अपने गांव से दुकान की ओर निकला था, देर शाम तक व्यक्ति घर नहीं पहुंचा, रात भर परिवार वालों और गांव वालों ने व्यक्ति की खोज की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। आज बुधवार को जंगल में रास्ते के पास व्यक्ति की लाश मिली, शव पर गुलदार के पंजों और दांत के निशान हैं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर फैली हुई है।

यह भी पढ़िये: उत्तराखण्ड से बड़ी खबर: दो और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 54
दरअसल अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी ब्लॉक के काना गांव का रहने वाला 40 वर्षीय धन सिंह मंगलवार को जागेश्वर बाजार में अपने घर के लिए जरूरी सामान लेने गया था, धन सिंह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो रात भर उसकी खोजबीन की गई, आज सवेरे धन सिंह का शव जागेश्वर बाजार के नजदीक में एक जंगल में पाया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, राजस्व पुलिस और वन विभाग के अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में कुछ दिनों से एक गुलदार सक्रिय है जिसने पूर्व में कुछ जानवरों पर भी हमला किया है।

यह भी पढ़िये: लॉकडाउन में खुल गए केदारनाथ धाम के कपाट, सबकी पुकार कोरोना से रक्षा करो भोलेनाथ


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here