Home अल्मोड़ा उत्तराखंड: गांव में भूस्खलन से पसरा मातम, 8 साल के बच्चे की...

उत्तराखंड: गांव में भूस्खलन से पसरा मातम, 8 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत

चौखुटिया(अल्मोड़ा): इस बीच एक बेहद ही दुखद खबर उत्तराखंड के स्यालदे ब्लॉक के सौगड़ा गांव से आ रही है। मां के सामने ही काल के क्रूर हाथों ने उसके कलेजे के टुकड़े को उससे छीन लिया। अपने सामने ही बेटे को मौत के आगोस में समाता देख बदहवास हुई मां ने सपने में भी नही सोचा होगा कि उसका जिगर का टुकड़ा उसे इस तरह रोते विलखते छोड़कर यूं ही चुपचाप चला जाएगा। अपने मायके सौगड़ा गई गीता देवी जब घर से कुछ दूरी पर नल से पानी भर रही थी तो उनका बेटा योगेश भी उनकी मदद कर रहा था वह पानी से भरा एक छोटा डिब्बा घर पहुंचाने के बाद दूबारा पानी भरने आया था। अचानक ही धड़ाम की आवाज के साथ ऊपर से भारी भरकम पत्थर, बोल्डर व मलबा गिरा और पलभर में ही बच्चा उसमें दब गया। अपना सबकुछ लूटता देख गीता देवी अपने होश-हवास खोकर चिखने और चिल्लाने लगी। जब तक मदद को पहुंचे लोग कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। मलबे में दबा बच्चा मौके पर ही दम तोड़ चुका था।

पढ़े:  उत्तराखंड: भारी बारिश के बाद ढहा मकान, 20 साल की युवती की दर्दनाक मौत

घटना के बाद अपने बेटे के शव के साथ सीएचसी चौखुटिया पहुंची उसकी मां गीता देवी दहाड़े मारकर रोती रही गांव से पहुंची महिलाएं व अन्य लोग उन्हें समझाते रहे मगर अपने इकलौते बेटे के बिछोह में डूबी मां को तो जैसे कुछ सुनाई ही नही दे रहा था। वह तो बस अपने योगेश को ही पुकारती रही। कहती रही बेटा तू हमें छोड़कर क्यों चला गया तेरे बिना अब हमारी जिंदगी कैसे चलेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here