Home उत्तराखंड अफगानिस्तान ने उत्तराखंड को सिखाया सबक, 500 रुपये में यहाँ मिलेंगे अफगानिस्तान...

अफगानिस्तान ने उत्तराखंड को सिखाया सबक, 500 रुपये में यहाँ मिलेंगे अफगानिस्तान बांग्लादेश मैच के टिकेट

इन दिनों उत्तराखंड के खेल प्रेमियों पर जहाँ एक और इन्डियन प्रीमियर लीग यानी IPL का खुमार चढ़ा हुआ है वहीँ इसके तुरंत बाद ये खुमार और भी ज्यादा चढ़ने वाला है क्यूंकि आने वाले जून माह की 3, 5 और 7 तारीख को देहरादून के राजीव गांधी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान का सामना होने वाला है मजबूत बांग्लादेश के साथ। इसके लिए कुछ दिन पहले ही अफगानिस्तान की टीम देहरादून पहुँच चुकी है और आजकल यहाँ जमकर अभ्यास भी कर रही है वहीँ दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम इस माह के अंत में देहरादून पहुँचने वाली है।

बात अगर अभ्यास मैच की करी जाए तो कल शाम को अफगानिस्तान का सामना हुआ उत्तराखंड की टीम से और ये मैच डे-नाइट में शानदार फ्लड लाइट के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसमे निर्धारित 20 ओवरों में अफगानिस्तान ने 149 रन बनाए और उसके बाद उम्मीद थी कि उत्तराखंड की टीम ये लक्ष्य हासिल कर लेगी पर ऐसा हो न सका और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 125 रन ही बना सकी और इस तरह अफगानिस्तान ने ये मैच 24 रन से जीत लिया अगर उत्तराखंड की टीम ने अपने अंतिम 2 ओवरों में 42 रन ना दिए होते तो शायद मैच का नक्शा कुछ और हो सकता था।

वहीँ अगर बात मैदान की करें तो दुधिया रौशनी में ये ग्राउंड बहुत ही शानदार नजर आ रहा था इसी सिलसिले में भारत के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने इस ग्राउंड को दुनियां के सबसे खुबसूरत स्टेडियम में से एक बताया है। बात अगर आने वाले मैचों के टिकट की करें तो खेलप्रेमियों को ये टिकेट 400 से 500 रुपये के बीच मिलेंगे और इनकी बिक्री 2-3 दिन बाद ऑनलाइन शुरू कर दी जायेगी और उम्मीद तो ये है कि स्टेडियम में लगभग 25 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है उसके हिसाब से पहले ही दिन यहाँ पूरे टिकट बुक हो सकते हैं तो अगर आप भी ये मैच देखना चाहते हैं तो देर मत करियेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here